गोरखपुर: सिर कटी लाश मामले में बड़ा खुलासा, बहू-पोती ने किया था बुजुर्ग महिला का कत्ल; खेत में मिला था शव
गोरखपुर में 26 सितंबर को एक बुजुर्ग महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या की आरोपी मृतका की बहू और सौतेली पोती ही निकली है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 26 सितंबर को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग महिला की सिर कटी लाश खेत में मिली थी. सिर कटी लाश मिलने से पुलिस भी हैरत में थी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीम गठित की. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली. और बुजुर्ग महिला के कातिलों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी बहू और सौतेली पोती हैं. जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतका के परिवार पर ही शक हुआ. जब गहनता से जांच के बाद पुलिस ने कडि़यों को जोड़ा और बहु और सौतेली पोती से सख्ती के साथ पूछताछ की, तो उन्होंने सारा राज उगल दिया.
घर से 500 मीटर दूरी खेत में मिली थी लाश
गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र के भुइधरपुर गांव में 26 सितंबर को 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती देवी की सिर कटी लाश मिली. महिला के घर से महज 500 से 600 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेत में लाश मिली थी. ग्रामीणों ने अगले दिन सुबह लाश को देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा किया गया था, वहीं, 18 दिन बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है.
हत्या कर सिर को धड़ से कर दिया था अलग
गोरखपुर के पुलिस लाइन सभागार में एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना का सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कलावती देवी की लाश 26 सितंबर को गांव में उनके घर से कुछ दूरी पर खेत में बोरे में मिली थी. उनकी हत्या उनकी सौतेली पोती खुशी कुमारी ने उस वक्त की थी, जब उसकी मां उत्तरा देवी कहीं गई हुई थी.
उन्होंने बताया कि खुशी ने मड़ई में सो रही सौतेली दादी का पहले गड़ासे से गले पर वार कर हत्या की. जिसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. फिर शव को बोरे में रखकर घर से कुछ दूरी पर खेत में फेंक दिया और घर चली आईं. इसके बाद दोनों गांववालों के साथ ही पुलिस को भी गुमराह करती रही.
‘बंगालिन’ कहने पर बहु-पोती ने उतारा मौत के घाट
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका की बहु उत्तरा देवी की यह दूसरी शादी थी. उसकी पहली शादी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के शंकर घोष से हुई थी, जिससे उसकी एक बेटी खुशी कुमारी हुई. दोनों मां-बेटी वर्तमान में गोरखपुर में रहती थी. मृतका जो खुशी की दादी थी, उन्हें अक्सर ‘बंगालिन’ कहकर ताने मारती थी और घर में नौकरानी जैसा व्यवहार करती थीं.
खुशी कुमारी ने पुलिस को बताया कि वो सौतेली दादी की लगातार प्रताड़ना से वह मानसिक रूप से परेशान थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गोबर में छुपाकर रखा गया गड़ासा भी बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.