500 करोड़ का पोंजी घोटाला, गवाह की हत्या के लिए दी सुपारी; मुठभेड़ में दो शूटर गिरफ्तार

रुड़की आईआईटी के बीटेक, अनुराग गर्ग ने 500 करोड़ के पोंजी घोटाले के गवाह को खत्म करने के लिए सुपारी दी थी. गवाह की जुलाई में गवाही होनी थी. पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया है. गर्ग ने बेल पर आने के बाद सुपारी दी और फिर वापस जेल चला गया था.

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद दो शूटर को गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों ने 17 जून को एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी. हैरान करने वाली बात ये है कि यह दोनों आरोपी अग्निवीर की तैयारी कर रहे थे. उन्हें 500 करोड़ रुपए के पोंजी घोटाले के मुख्य गवाह को खत्म करने के लिए सुपारी दी गई थी. जबकि सुपारी देने वाला अपनी बेल तुड़वाकर जेल चला गया था. ताकि उस पर किसी को शक न जाए.

गाजियाबाद डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया की इस घटना का मास्टरमाइंड अनुराग गर्ग है, जो रुड़की आईआईटी से बीटेक है. उसने 2017 में वेब वर्क के नाम से एक साइट लॉन्च करी थी. जिस पर लाइक के नाम पर उसने 500 करोड़ का घोटाला किया था. अमित किशोर जैन इसमें मुख्य शिकायतकर्ता और गवाह है. जुलाई में इसी मामले में अमित की गवाही होनी है. इसे रोकने के लिए अनुराग गर्ग अप्रैल में जेल से बाहर आया, सुपारी दी और फिर बेल तुड़वाकर जेल चला गया.

शाहरुख खान से करवाया था एडवरटाइजिंग

जेल में बंद मुख्य आरोपी अनुराग गर्ग के फ्रॉड की जांच सीबीआई और ईडी भी कर रहे हैं. अनुराग गर्ग ने अपने पोंजी स्कीम के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी से एडवरटाइजिंग भी करवाया था. वहीं, अब वह गवाहों को कोर्ट में गवाही देने से पहले उसे मारने की साजिश रची थी, हालांकि, ये नाकाम रही, और गनीमत रही की गोली अमित को सीधे नहीं लगी थी. जिससे उनकी जान बच गई.

दोनों शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल

वहीं, आज गाजियाबाद पुलिस की दोनों शूटर के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार किया गया. यह मुठभेड़ गाजियाबाद की थाना लिंक रोड के पास हुई थी. जिसमें अश्वनी और अमित यादव गोली लगने से घायल भी हुआ है. वहीं, एक शूटर का नाम प्रियांशु गौतम है. महज 12वीं पास प्रियांशु बुलंदशहर में स्कूल का मालिक है. गाजियाबाद के रहने वाले अमित किशोर जैन की हत्या की साजिश रचने में प्रियांशु भी शामिल था.