भाभी की अंतिम दर्शन करने आई ननद, शव से लिपट कर रोते-रोते तोड़ दिया दम; दोनों घरों में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला की मृत्यु के बाद उसकी ननद शव से लिपटकर रोने लगी. कुछ देर तक रोते रोते उसने भी वहीं अपनी भाभी के शव पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ननद भौजाई के बीच गहरा प्रेम था. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है और ननद-भाभी के अनोखे प्रेम की चर्चा हो रही है.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला की मौत हो गई. खबर मिलने पर उसकी ननद उसके अंतिम दर्शन के लिए आई और शव से लिपट कर रोने लगी. रोते-रोते अचानक उसकी बोलती बंद हो गई. लोगों ने देखा तो पता चला कि उसने भी भाभी के शव के ऊपर ही दम तोड़ दिया है. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इस ननद-भौजाई में बहुत प्रेम था और इन दोनों की मौत के बाद इनके प्रेम की चर्चा खूब हो रही है.
मामला मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में बलारपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली एक महिला भगवान देवी की मौत एक जुलाई को हुई थी. सूचना मिलने पर कासगंज के मानपुर नगरिया गांव में रहने वाली भगवान देवी की ननद वसुंधरा उर्फ सत्यवती अगले दिन यानी दो जुलाई को उनके अंतिम दर्शन के लिए आई. वसुंधरा यहां पहुंचते ही अपनी भाभी के शव से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगी. थोड़ी ही देर बाद अचानक से उसकी आवाज आनी बंद हो गई और वह शव पर ही लुढ़क गई.
दोनों परिवारों में पसरा मातम
वहां मौजूद लोगों को शक हुआ तो उसकी नब्ज चेक की. इसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वसुंधरा को भी मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर अपने गांव मानपुर नगरिया आए. यहां आने के बाद वसुंधरा के बेटे ने अपने मामा को सूचित किया और फिर अंतिम संस्कार किया. ठीक उसी समय वसुंधरा की भाभी का भी बलारपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस प्रकार एक साथ ही दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया.
चर्चा में ननद-भौजाई का प्यार
वसुंधरा के बेटे राजीव शाक्य ने बताया कि उसकी मामी और उसकी मां में बहुत प्रेम था. उसकी भाभी इसकी मां को इतना मानती थी कि मां को मायके से आने ही देती थी. उसकी मां भी अपनी भाभी को अपनी जान से ज्यादा मानती थी. इसलिए जब उसकी मामी बीमार पड़ी तो उसकी मां कई बार देखने के लिए भी गई थी. इन दोनों के इस प्यार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. लोग उदाहरण देते हुए कह रहे हैं कि ननद भौजाई में ऐसा प्यार हो तो किसी का घर ही ना बिखरे.



