ताजिया निकालने के लिए काटा तार, कर्बला से लौटते समय हो गई फायरिंग; बलिया में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बलिया में कर्बला से लौटते समय ताजिया जुलूस पर हमला हुआ. बिजली के तार काटने के विवाद के बाद रात में पथराव और फायरिंग की गई. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें दो को गोली लगी है, वहीं दो अन्य पथराव में घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के बलिया में कर्बला में ताजिया दफनकर वापस लौट रहे लोगों पर पथराव और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में चार लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें दो लोगों को तो गोली लगी है, जबकि दो अन्य लोग पथराव में घायल हो गए. यह घटना बलिया में रेवती थाना क्षेत्र के खारिका का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में घायलों के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है. जानकारी के मुताबिक यहां बिजली के पोल से लोगों के घरों में जा रहे बिजली के तार काफी नीचे तक लटके हुए थे. चूंकि शाम को ताजिए का जुलूस निकलना था और यह ताजिया इन तारों में उलझ सकता था. इसलिए लोगों ने इन तार मालिकों को बिजली के तार हटाने की अपी की थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई.
प्रशासन ने कटवाया था तार
इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद इन तारों को कटवा दिया था. आरोप है कि उस समय लोगों ने तार काटने का विरोध किया था और देख लेने की धमकी दी थी. हालांकि उस समय मामला शांत हो गया. देर शाम जब लोग कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटने लगे तो अचानक से इनके ऊपर पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, वहीं दो लोग पत्थर लगने से जख्मी हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक हमलावर फरार हो चुके थे. ऐसे में पुलिस ने घायलों के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक सभी आरोपियों की पहचान कराई जा रही है. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी तेज कर दी गई है.



