जनेऊ तोड़ा, आंखों में भर दी मिर्च, फिर बेरहमी से पिटाई… UP में युवक को तालिबानी सजा

हरदोई में एक युवक को रात में पकड़कर 'तालिबानी सजा' देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दबंगों ने युवक का जनेऊ-माला तोड़कर आंखों में मिर्च भर दी, फिर कई घंटों तक बेरहमी से पीटा है. घटना का वीडियो वायरल है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

UP में युवक को तालिबानी सजा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. चोरी के शक में युवक को रात में पकड़कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान युवक को खंभे से बांधा गया, उसके आंख और मुंह में मिर्च भर दिया. कई घंटों तक युवक का शोषण हुआ, इस दौरान कोई बाल पकड़कर खींचता, तो कई लात-घूंसों से मारता.

तालिबानी तरीके से हुई युवक की पिटाई का वीडियो वायरल है. जिसमें भीड़ को युवक को खंभे से बंधा देखा जा सकता है, लोग उसके कपड़े फाड़कर उसका जनेव और माला भी तोड़ देते हैं. साथ ही बेरहमी से पिटाई करते हुए आंखों में मिर्च डाल देते हैं. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दो आरोपी को अरेस्ट किया है.

पीड़ित युवक बिलग्राम के सडियापुर का रहने वाला

दरअसल, यह घटना दो अक्टूबर की रात को हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सडियापुर गांव की है. पीड़ित युवक का नाम अनुज शुक्ला है. अनुज ने बताया कि वह रात में जा रहा था तभी गांव के अनिल और शिव कुमार ने उसे पकड़ लिया. दोनों ने उसपर चोरी का इल्जाम लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

इसके बाद उनके द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोग भी वहां पर जमा हो गए. पहले तो उसके कपड़े फाड़ दिए गए और फिर उसका जनेव और माला भी तोड़ दिया गया. उसके बाद वहां पर जमा भीड़ में उसे बांधकर आंखों में मिर्च डाल दी. काफी देर तक चली पिटाई के बाद पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से रिहा कराया था.

हरकत में आई पुलिस, दो आरोपी को किया अरेस्ट

उस समय यह पूरा मामला शांत हो गया था, लेकिन इस बीच पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई है और दो आरोपियों अनिल और शिव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिलग्राम थाना अध्यक्ष अजय तोमर ने बताया कि अनुज शुक्ला की तहरीर पर कार्रवाई हुई है. पूरे मामले की जांच अभी भी जारी है.