जालौन: क्या लेडी कांस्टेबल ने थाना प्रभारी को मारी गोली? CCTV में भागते दिखी; पत्नी ने दर्ज कराया केस
जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन उनकी पत्नी ने महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. सीसीटीवी में घटना के बाद मीनाक्षी को घटनास्थल से भागते देखा गया.
जालौन के कुठौंद थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की शुक्रवार रात मौत हो गई. इंस्पेक्टर की मौत सर्विस गन से निकली गोली से हुई है. जिसमें बुलेट उनके सिर के आर-पार निकल गई. गोली की आवाज सुनकर लोग उनके सरकारी क्वार्टर पहुंचे. जहां कमरे में मच्छरदानी के अंदर वह खून से लथपथ पड़े मिले. पास में सर्विस पिस्टल पड़ी थी.
पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में इंस्पेक्टर को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन वहां से उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने कोशिश की, लेकिन रात 11:15 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, शनिवार को उनकी पत्नी माया राय ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ हत्या मामले में केस दर्ज कराई है.
घटना के समय महिला कांस्टेबल भी कमरे थी
वहीं इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय की शिकायत पर कुठौंद थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर की पत्नी का कहना है कि उनके पति मानसिक रूप से बहुत मजबूत थे. वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. उनकी हत्या महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा ने की है. जिसे घटना के तुरंत बाद भागते हुए देखा गया था.
शुक्रवार रात इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला कांस्टेबल मीनाक्षी उनके कमरे में ही थी. वह चीखती हुई बाहर आई और कहा-साहब ने गोली मार ली है. फिर वहां रुकने की बजाय भाग गई. थाने के सीसीटीवी हैं में मीनाक्षी भागती हुई नजर आ रही है. जालौन एसपी ने भी बताया कि मीनाक्षी ने ही कमरे में गोली चलने की सूचना दी थी.
महिला कांस्टेबल की भूमिका की जांच होगी
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि रात के लगभग 9:30 बजे गोली चलने की सूचना मिली थी. गंभीर हालत में इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठे कराए गए हैं. पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले महिला कांस्टेबल ने ही मामले की सूचना दी थी. महिला का्स्टेबल की भूमिका की भी जांच की जा रही है, सभी पहलुओं पर विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि महिला कांस्टेबल कहां पर तैनात है.
1998 में सिपाही के रूप में नौकरी शुरू की थी
संतकबीर नगर जनपद के निवासी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने 1998 में सिपाही के रूप में नौकरी शुरू की थी. 2012 में वह दरोगा बने और 2023 में इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुए. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उनकी पोस्टिंग जालौन में हुई थी. इसके बाद उनका स्थानांतरण उरई किया गया था. वह पिछले 4 महीने से कुठौंद थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे.
