‘मेरे संबंध देवर और जेठ से…’ दिल दहला देगी हत्यारन पत्नी की क्राइम हिस्ट्री, सास को भी मरवाया

झांसी से एक शातिर बहू की खौफनाक क्राइम हिस्ट्री सामने आई है. आरोप है कि उसने पहले अपने पति की हत्या की फिर अपने देवर और जेठ से संबंध बनाए. इसके बाद उसने अपनी सास की भी हत्या करवा दी. आखिर उसने ऐसा किया क्यों, पूरी कहानी आपको सिलसिलेवार तरीके से समझाते हैं.

आरोपी बहू Image Credit:

यूपी के झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बहू के काले कारनामें उजागर हुए हैं. आरोपों के मुताबिक यहीं की रहने वाली पूजा जाटव ने पहले अपने पति और फिर अपनी सास की हत्या करवा दी. आरोप ये भी हैं कि वो अपने देवर के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी. जब देवर की मौत हो गई तो वो अपने जेठ के साथ लिव-इन में रहने लगी. अब उसके कारनामों का सारा सच सामने आया है.

पुलिस ने की कार्रवाई

इसके बाद उसने अपनी बहन के साथ मिलकर सास की हत्या का प्लान बनाया और बहन के प्रेमी से उसकी हत्या करा दी. वारदात के बाद वो करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने फरार प्रेमी अनिल को भी एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये एंगल आया सामने

वारदात को लेकर पुलिस ने पड़ताल की तो नया एंगल सामने आया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पूजा ने खुद अपने देवर कल्याण सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की बात स्वीकार की है. हांलाकि 6 साल पहले कल्याण सिंह की मौत हो गई तो जेठ संतोष और ससुर अजय के साथ वो अपने गांव कुम्हारिया चली गई. इसी बीच वो शादीशुदा जेठ के साथ भी रिलेशनशिप में रहने लगी. इसे लेकर पिछले करीब एक साल से घर में विवाद हो रहा था.

जेठ की पत्नी रागिनी ये नहीं चाहती थी कि दोनों रिलेशन में साथ रहें. जिससे नाराज होके वह करीब 9 महीने पहले अपने मायके चली गई थी. पूजा ने बताया कि जेठ और ससुर के पास करीब 16 बीघा जमीन है. वह अपने हिस्से की करीब 8 बीघे जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती थी. हांलाकि इसे लेकर जेठ और ससुर तो राजी थे, लेकिन सास मना कर रही थी. इसीलिए उसने उसकी हत्या करवा दी.