राजधानी में रिश्ते का कत्ल, दामाद ने चाकू से गोदकर सास-ससुर को मौत के घाट उतारा, पत्नी से चल रहा था विवाद

लखनऊ के आलमबाग में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक दामाद ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के चलते सास और ससुर को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद पत्नी अपने मायके रहने लगी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दामाद ने सास-ससुर को चाकी से गोदकर की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) Image Credit:

राजधानी लखनऊ के आलमबाग कोतवाली में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपनी पत्नी से विवाद को लेकर दमाद ने सास और ससुर को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पति-पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके में माता और पिता के साथ रहने लगी थी. आरोपी पति आज अपनी पत्नी से मिलने अपने ससुराल पहुंचा था.

यह घटना आलमबाग के गढ़ी कनौरा इलाके की है. पति औऱ पत्नी में कई दिनों से विवाद चल रहा था. इससे तंग आकर पत्नी पूनम अपने मायके चली गई और वहीं रहने लगी. इस दौरान उसका पति उससे बात करने पहुंच गया. जहां दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ने लगा. इस बीच उसने साथ लाए चाकू से सास और ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मोहल्ले वालों ने आरोपी दामाद को दबोच

मृतक सास का नाम आशा देवी है, जिनकी उम्र 73 साल था. जबकि ससुर का नाम अनंतराम है, वह करीब 75 साल के थे. घटना के बाद मोहल्ले वालों ने आरोपी दामाद को दबोच कर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर डीसीपी आशीष श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस को घटना की जानकारी दो जुलाई की रात करीब 9 बजे मिली थी.

डीसीपी (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गड़ीकनौरा चौकी को सूचना मिली कि दो लोग अनंतराम और आशा देवी को उनके दामाद जगदीप ने चाकू मार कर हत्या कर दी. जो अभियुक्त है उसकी पत्नी पूनम अपने मायके में आकर रह रही थी. पति पत्नी के बीच काफी विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज़ होकर आज शाम जगदीप अपने ससुराल आया था.

पूनम के तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा

डीसीपी ने कहा कि आरोपी दामाद अपने बैग में चाकू लेकर आया था. इस दौरान विवाद बढ़ने पर उसने अपने ससुर अनंतराम और अपनी सास आशा देवी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह दोनों घायल हो गए. उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि पूनम के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.