सल्फास वाला आटा और खौफनाक साजिश… महिला ने लिखी पूरे परिवार को खत्म करने की स्क्रिप्ट

कौशांबी में एक महिला ने अपने पूरे परिवार की हत्या की खौफनाक साजिश रची. उसने आटे में सल्फास मिलाकर सभी को एक साथ मारने की कोशिश की. लेकिन समय रहते खुलासा होने से एक बड़ी त्रासदी टल गई. महिला के साथ उसका पिता भी इस साजिश में शामिल था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने परिवार को आटे में सल्फास मिलाकर मारने की कोशिश की. हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते इस साज़िश का खुलासा हो गया और एक बड़ा हादसा टल गया. इस मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. महिला ने कबूला कि घरेलू विवाद के चलते यह कदम उठाया था.

यह मामला कौशांबी के अंतर्गत आने वाले करारी थाना क्षेत्र के मलाकिया बजहा खुर्रम गांव का है. यहां रहने वाले बृजेश कुमार की पत्नी मालती देवी और उनकी जेठानी मंजू देवी के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी मनमुटाव से नाराज़ मालती देवी ने पूरे परिवार को खत्म करने की खौफनाक योजना बना डाली. इस साजिश में महिला के पिता भी शामिल थे.

आटे से बदबू आने पर साजिश का खुलासा

आरोप मालती देवी ने अपने पिता के सहयोग से आटे में सल्फास मिलाया था. यही नहीं उसने रोटी बनाने के लिए आटा गूंद कर रख दिया. लेकिन, सही समय पर महिला की जेठानी मंजू देवी को शक हुआ और साजिश पर पर्दा हटा. मंजू देवी ने कहा कि जब वह रोटी बनाने गईं, तो आटे से बदबू आने पर उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत घरवालों को इसकी जानकारी दी.

जब परिवार के लोगों ने मालती देवी से पूछताछ की तो उसने खुद साजिश कबूल किया. उसका कहना था कि रोज़-रोज़ के टॉर्चर से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. परिवार वालों ने इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में मालती देवी और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है.

इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें परिवार द्वारा इस मामले की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी मालती देवी और उसके पिता को हिरासत में लिया है. पुलिस जांच में जुटी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पूरे गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. पुलिस अब मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.