अजगर पकड़ने गई थी टीम, मिला कंकाल… दो साल पहले हुई हत्या का ऐसे हुआ खुलासा!

हरदोई में 2 साल पहले एक शादीशुदा महिला अपने घर से अचानक लापता हो गई थी. अब उस महिला का कंकाल एक कुएं से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

हरदोई मर्डर केस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. दरअसल, यहां पर कुएं में अजगर होने की सूचना पर उसे निकालने के लिए वन विभाग की टीम गई हुई थी. इस दौरान टीम को वहां कंकाल मिला. कुएं में कंकाल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हत्याकांड का खुलासा किया है. दो युवकों ने एक महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में पूरे मामले का पटाक्षेप किया है.

हरदोई की संडीला पुलिस ने 2023 से लापता शादीशुदा हिंदू महिला का कंकाल कुएं से बरामद किया है. बताते चलें कि 2023 में गंगाराम पुत्र छेदा रैदास ने पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी थी कि उसकी बहू सोनम पत्नी शशि चंद्र गौतम घर से अचानक लापता हो गई है. इसके बाद काफी तलाश के बाद भी सोनम की कोई भी जानकारी नहीं मिली थी. पुलिस ने भी सोनम की तलाश छोड़ दी थी. परिवार ने भी सोनम की वापसी की आस छोड़ चुका था.

अजगर होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

इस बीच एक कुएं में अजगर होने की सूचना मिली. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कंकाल मिला. पुलिस ने कंकाल की पहचान कराई तो वह सोनम की निकली. इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, अयूब ने अपने साथी समीदुल के साथ मिलकर पहले तो सोनम को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया था और उसके बाद उसे बुर्का पहनकर दिल्ली ले जाया गया था. घर वापस आने की जिद पर आरोपियों ने सोनम की हत्या कर दी थी.

पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह किया कबूल

सोनम की लाश को कुएं में ठिकाने लगा दिया था, जहां पर अजगर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को कंकाल मिला. इसकी सूचना पुलिस को हुई और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया है. साक्ष्य संकलन के बाद हत्याकांड में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.