डायलिसिस कराने आया और चुरा ले गया मशीन, हैरान कर देगी किडनी पेशेंट की करतूत

मऊ के एक निजी अस्पताल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. डायलिसिस कराने आए एक किडनी मरीज और उसके साथियों ने स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बनाकर 45 लाख रुपये की चार डायलिसिस मशीनें चुरा लीं. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मऊ अस्पताल में चोरी का सीसीटीवी फुटेज Image Credit:

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के एक अस्पताल में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां डायलिसिस कराने आए एक किडनी पेशेंट और उसके साथियों ने स्वास्थ्य कमर्यियों को बंधक बनाया और 45 लाख रुपये कीमत की चार डायलिसिस मशीनें चोरी कर लिया. मामला मऊ शहर में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ की कवायद शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के हकीकतपुरा में एक निजी अस्पताल है. दो दिन पहले इस अस्पताल में एक किडनी पेशेंट अपने साथियों के साथ डायलिसिस कराने आया था. यहां नर्सिंग स्टॉफ ने उसे बेड पर लेटने के लिए कहा, लेकिन आरोपियों ने उस नर्सिंग स्टॉफ को ही बेड पर लेटाकर हाथ पांव बांध दिया. वहीं नर्सिंगकर्मी ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके मुंह पर टेप चिपका दिया. इसके बाद आरोपियों ने बड़े आराम से चारो डायलिसिस मशीनों को खोला और अपनी गाड़ी में रखकर फरार हो गए.

रात 12 बजे की घटना

कुछ देर बाद नर्सिंगकर्मी जैसे तैसे बंधनमुक्त हुआ और फिर शोर मचाकर लोगों और पुलिस को जानकारी दी. हकीकतपुरा निवासी अबू सलमा ने पुलिस को बताया कि भीटी के डॉ. पंकज सिंह उसके अस्पताल का संचालन करते हैं. गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे तीन लोग डायलिसिस के लिए आए थे, लेकिन यहां आपरेटर बृजराज चौहान को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने बृजराज के साथ मारपीट भी की.

जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि चार मशीनें चोरी हुई हैं. इन मशीनों की कीमत सात से 15 लाख रुपये तक है. उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दक्षिण टोला थाना थाना प्रभारी बसंतलाल के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में एक मशीन चोरी होने की बात सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

Latest Stories

मंदिर में आया चोर, भगवान के सामने हाथ जोड़ा; फिर घंटे-ज्योति चुराकर हुआ फरार… CCTV में कैद हुई घटना

मामूली विवाद में हैवान बने बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत! महिला श्रद्धालु को पीटा, अंगुलियां तोड़ीं; FIR

हत्या या आत्महत्या? दो दिन से थी लापता, अब पेड़ से लटका मिला मेडिकल छात्रा का शव; हड़कंप

ग्रेटर नोएडा: पति ही निकला हत्यारा! दो दिन पहले दनकौर जंगल में मिली थी महिला की लाश; CCTV ने खोला खौफनाक राज

वाराणसी: पॉश इलाके में कोलकाता के दंपति चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा: 5 गिरफ्तार

मिर्जापुर धर्मांतरण केस: विदेश भागने की फिराक में था मुख्य आरोपी, यूपी पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा