वाराणसी: पॉश इलाके में कोलकाता के दंपति चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा: 5 गिरफ्तार

वाराणसी के पॉश इलाके में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कोलकाता के एक दंपति द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैट में यह अवैध धंधा चल रहा था. पुलिस ने बंगाल की चार युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ कर रही है.

वाराणसी के पॉश इलाके में देह व्यापार का खुलासा Image Credit:

बनारस के रिहायशी इलाके कुंज बिहार कॉलोनी के एक फ्लैट से पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन युवतियां, एक महिला संचालक और एक ग्राहक भी शामिल है. सभी महिलाएं कोलकाता और आसनसोल की रहने वाली हैं. पुलिस युवतियों से पुछताछ में जुटी है.

पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाने की सूचना मिली थी. एसीपी मुख्यालय के नेतृत्व एसओजी-2 टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर इसका खुलासा किया. पुलिस के अनुसार, कोलकाता के एक दंपति यह अवैध धंधा चल रहा था. उसने मोटर वर्क शॉप ट्रेनिंग के लिए ये फ्लैट किराए पर लिया था.

सेक्स रैकेट का संचालक फरार, पुलिस की तलाश तेज

मोटर वर्क शॉप ट्रेनिंग की आड़ में ये अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा था. एसओजी-2 और कैंट थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा था. मौके से यूज़्ड और अनयूज़्ड कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. सेक्स रैकेट के संचालक फरार हैं और उनके धर पकड़ की कोशिश की जा रही है.

ग्राहक के तौर पर गिरफ्तार व्यक्ति बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है. पुलिस उसे भी थाने लेकर गई है, जहां उससे पुछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में थान कैंट में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल, गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ की जा रही है. इसक बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

वाराणसी के पॉश इलाकों में बढ़ते देह व्यापार चिंताजनक

यह घटना वाराणसी के पॉश इलाकों में बढ़ते देह व्यापार की चिंताजनक सच्चाई को उजागर करती है. वाराणसी में अब देह व्यापार किसी मलिन बस्ती या सघन आबादी वाले इलाके में नहीं बल्कि पॉश एरिया में आधुनिक फ्लैट्स में चल रहा है. और ये सच्चाई डराने वाली है. कॉलोनी के लोग आए दिन इसको लेकर पुलिस में शिकायत करते रहते हैं.