हत्या या आत्महत्या? दो दिन से थी लापता, अब पेड़ से लटका मिला मेडिकल छात्रा का शव; हड़कंप
सहारनपुर के देवबंद में 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला. छात्रा दो दिन से लापता थी, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से गहन जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है.
देवबंद क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मेडिकल की पढ़ाई कर रही 21 वर्षीय युवती का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. मृतका की पहचान गांव बीबीपुर निवासी सोमपाल की बेटी रवीना के रूप में हुई है. वह पिछले दो दिनों से लापता थी और परिजनों ने कोतवाली देवबंद में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
मृतक युवती रवीना अनुसूचित जाति की बताई गई है वो फिजियोथेरेपी की पढ़ाई के साथ-साथ सहारनपुर के रेलवे रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां प्रैक्टिस भी कर रही थी. शनिवार सुबह उसका शव दिवालहेड़ी मार्ग पर चेतनपुरी के जंगल में पेड़ से लटका बरामद हुआ. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने पुलिस कोइसकी सूचना दी.
मृतका की गतिविधियों की कड़ियां जोड़ी रही पुलिस
खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर सरकारी ट्यूबवेल के पास जामुन के पेड़ से लटके शव पर पड़ी. खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को सील कर जांच शुरू की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. साथ ही मृतका के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर उसकी गतिविधियों की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर मामले की पड़ताल में जुटी है.
रवीना के परिवार में पसरा मामत, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद से रवीना के परिवार में कोहराम मचा है. परिवार के लोगों के मुताबिक, घर से निकलने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था और सभी उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर भेजा है. रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.