सौतेले भाई का फाड़ा पेट, फिर चापड़ से काटकर मां की हत्या; संपत्ति विवाद में हैवान बना बेटा

मिर्ज़ापुर में संपत्ति विवाद के चलते एक युवक ने अपने सौतेले भाई और सौतेली मां की चापड़ से निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने शवों को नहर में ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की सतर्कता से पकड़ा गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक युवक ने चापड़ से वारकर पहले अपने सौतेले भाई का पेट फाड़ कर हत्या की और फिर अपनी सौतेली मां के भी कपड़े फाड़ दिए. यही नहीं, आरोपी ने उसी चापड़ से वारकर मां की भी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने ट्रैक्टर के बंपर पर भाई और ट्रॉली में मां का नग्न शव लेकर नहर में ठिकाने लगाने पहुंचा. संयोग से इसी दौरान लोगों की नजर पड़ गई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला मिर्जापुर में मड़ियान थाने के पास मंगलवार सुबह का है. पुलिस के मुताबिक थाने के पास स्थित गुप्ता भवन में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हत्या बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी आयुष गुप्ता (30) और उनकी मां ऊषा गुप्ता (55) की हुई है. वारदात भी आयुष के सौतेले भाई राहुल ने अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले ही अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल काटकर बाहर आया है.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल ने मां और भाई की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया. उसने भाई के शव को तो ट्रैक्टर के बोनट पर रख लिया था, वहीं मां के नग्न शव को ट्रॉली में रखा था. इसके बाद वह इन शवों को 500 मीटर दूर नहर में ठिकाने लगाने जा रहा था. रास्ते में आयुष का शव ट्रैक्टर से गिर गया. ऐसे में वह मां का शव नहर में डालकर वापस आया और भाई के शव को उठाने लगा. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ गई और शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपी शव छोड़कर घर आया और सबूत मिटाने लगा. इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

संपत्ति विवाद में वारदात

पुलिस के मुताबिक राहुल ने एक दंपत्ति को अपनी जमीन बेची थी. सौतेली मां और भाई इसका विरोध कर रहे थे. जबकि दंपत्ति अपनी जमीन पर कब्जे का दबाव बना रहे थे. इसी बात को लेकर राहुल और आयुष में झगड़ा हुआ था. इसी दौरान उसने चापड़ से वारकर आयुष को गिरा दिया. इसके बाद पेट पर ताबड़तोड़ वारकर पेट फाड़ दिया. इतने में सौतेली मां बीच बचाव करने आई तो आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उसी चापड़ से वारकर उनकी भी हत्या कर दी.