यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी पड़ेगी ओवर स्पीडिंग, अब ऐसे भी कटेगा चालान
यमुना एक्सप्रेस वे पर अब ओवर स्पीडिंग और भी भारी पड़ेगी. अब तक चालान कटने पर वाहन स्वामी को उसका भुगतान परिवहन विभाग की ई-चालान वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं. कई वाहन स्वामी भुगतान करने में कोताही बरतते थे. ऐसे में अब सरकार ओवर स्पीडिंग करने पर टोल गेट पर फास्टटैग की राशि से ही चालान काटने का प्रावधान कर रही है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग को लेकर पहले से ही सख्त नियम है. अब सरकार ने इस नियम को और भी कड़ा करने का फैसला कर लिया है. अब ओवर स्पीड में वाहन चलाने का चालान टोल टैक्स के दौरान ही फास्टटैग के जरिए अपने आप कट जाएगा. एडीजी जोन ने इसको लेकर निर्देश भी दे दिए हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. इन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पिछले दिनों कई बैठकों में आयोजन किया गया. जीएम यीडा ने इसके लिए कार्रवाई और वाहन स्वामियों को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान कई अहम निर्देश दिए गए.
ऐसे फास्ट टैग से कटेगा ओवर स्पीडिंग का चालान
एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी को जल्द से जल्द फॉग पीरियड के भीतर ही फॉग स्टडी कराने का निर्देश दे दिया. साथ ही उन्होंने वाहन के ओवर स्पीडिंग पर फास्ट टैग से चालान के कट जाने का प्रावधान करने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया है. ताकि स्पीड का नियम तोड़ते ही उनसे चालान की राशि वसूली जा सके. इसके अलावा उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सामूहिक बीमा खुलवाने पर विचार करने का भी निर्देश दिया है.
एक्सप्रेस-वे पर ट्रामा सेंटर बनवाया जाएगा.
एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ बताया कि जल्द ही एक्सप्रेस-वे पर ट्रामा सेंटर बनवाया जाएगा. इसे बल्देव कट पर बनाया जा सकता है. इसमें आपातकालीन सेवाएं दी जाएंगी ताकि एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा होते ही घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके.
एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएंगे
जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएंगे.फिलहाल, यहां वीआरडीएस कैमरों की संख्या 15 है.यह वर्तमान में तीनों लेन को कवर नहीं कर पा रहे हैं.ऐसे में इनकी संख्या बढ़ाने का भी निर्देश एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने दे दिया है.
