पहला गला घोंटा, फिर थाने में किया सरेंडर; क्यों अपनी ही बेटी का कातिल बना पिता? हैरान कर देगी कहानी
मुजफ्फरनगर में एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि वह अपनी मर्ज़ी से शादी करना चाहती थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया और वारदात को कबूल किया है. घटना खालापार थाना क्षेत्र में रविवार की है. बेटी की शादी को लेकर घर में तनाव चल रहा था और उसने सोते समय अपनी बेटी की हत्या की.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ऑनर किलिंग का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने खुद अपने ही हाथों अपनी बेटी का गला घोंट दिया और फिर थाने पहुंच कर सरेंडर भी कर दिया. थाने में इस पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की हत्या करके आ रहा है, तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए. फिर पुलिस उस व्यक्ति को साथ लेकर उसके घर पहुंची और शव बरामद करने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया है. मामला मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र में किदवईनगर का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान गय्यूर खान के रूप में बताई है. कहा कि वह परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर के देवबंद में तय की थी. लेकिन उनकी 19 साल की बेटी शादी के लिए तैयार ही नहीं थी. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाह रही थी. पिता के मुताबिक उसने बेटी को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी और बगावत पर उतर आई तो गुस्से में उसने उसका गला घोंट दिया.
सोते समय की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यकीन था कि उसकी बेटी किसी लड़के से चोरी छुपे बात करती है और उसी से शादी करना चाहती है. इसी बात को लेकर घर में एक हफ्ते से तनाव की स्थिति थी. पूरे परिवार ने बेटी को खूब समझाया, लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थी. ऐसे में उसने सोते समय उसका गला घोंट दिया. वारदात की योजना उसने शनिवार को ही बना ली थी. इस योजना के तहत उसने पहले अपनी पत्नी और छोटी बेटी को छत पर भेज दिया. इसके बाद अपने 13 वर्षीय बेटे को किसी काम से दुकान पर भेजा और खुद बेटी के कमरे में पहुंच गया.
थाने में किया सरेंडर
देखा तो उसकी बेटी निश्चिंत होकर सो रही थी. ऐसे में आरोपी ने सोते सोते ही उसका गला घोंट दिया. इससे एकाध मिनट में ही उसकी बेटी शांत हो गई. इसके बाद उसने पूरे परिवार को बुलाकर घटना की जानकारी और फिर खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक बड़ी बेटी के निकाह से मना करने की वजह से छोटी बेटी के निकाह में दिक्कत आ रही थी. इसी लिए पूरा परिवार उसे निकाह के लिए मना रहा था, लेकिन वह मना कर रही थी.