कमरे में नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, तभी पहुंची मासूम बच्ची; बोली-पापा को बताउंगी… दोनों ने घोंट दिया गला

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला और उसके नाबालिग प्रेमी ने एक छह साल की बच्ची की हत्या कर दी. बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. ऐसे में पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने पहले बच्ची का गला घोंटा और फिर शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक रुह कंपाने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला अपने नाबालिग प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में थी. संयोग से उसी समय एक छह साल की बच्ची पहुंच गई. ऐसे में महिला और प्रेमी ने पोल खुलने के डर से उस बच्ची का गला घोंट दिया. यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बच्ची का शव बोरे में भरकर पास के कुएं में डाल दिया. घटना की जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवती और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक यह वारदात हाथरस जिले में सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव में तीन सितंबर की दोपहर का है. मृत बच्ची की पहचान अनव्या उर्फ उर्वी (6) के रूप में हुई है. वह चार बहने हैं और बड़ी मनौतियों के बाद छह महीने पहले ही उसे एक भाई हुआ था. इसी उपलक्ष्य में परिवार में खुशी का माहौल था. उसके पिता ने मनौती पूरी होने पर एक दिन पहले ही घर में पूजा पाठ का आयोजन किया था. पुलिस के मुताबिक वारदात के दिन यह मासूम बच्ची खेलते खेलते आरोपी युवती के घर पहुंच गई थी और उन्हें आपत्तिजनक हाल में देख लिया था.

आरोपियों ने कबूल लिया वारदात

इस संबंध में बच्ची के पिता ने अपनी भाभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. हालांकि पुलिस की जांच में उसकी भाभी निर्दोष निकली. ऐसे में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और शक के विनाह पर आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी महिला ने पूरी वारदात कबूल करते हुए वारदात की कहानी बताई है. इसके बाद पुलिस ने महिला के प्रेमी को भी अरेस्ट किया है. बताया कि गांव में ही रहने वाले एक 17 साल के लड़के से उसका अवैध संबंध था. वारदात के दिन उसके पति और सास मथुरा वृंदावन घूमने गए थे.

बोरे में भर कर कुएं में डाल दिया था शव

वहीं उसके ससुर गांव में ही किसी के घर गए थे. ऐसे में मौका देखकर उसने अपने प्रेमी को घर बुला लिया था. वह अपने प्रेमी के साथ संबंध बना ही रही थी कि मासूम बच्ची पहुंच गई और उन्हें आपत्तिजनक हाल में देख लिया था. ऐसे में पोल खुलने के डर से दोनों ने बच्ची को पकड़ कर गला घोंट दिया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर एक बोरे में शव को भर दिया और मौका मिलते ही पास के कुएं में ले जाकर डाल दिया था. सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.