लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये की ठगी, मुंबई-गुड़गांव में फ्लैट दिलाने का दिया था झांसा

लखनऊ में एक बड़ा रियल एस्टेट घोटाला सामने आया है जहां एक कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई. मुंबई और गुड़गांव में फ्लैट दिलाने के झांसा दिया गया. साथ ही धमकी भी दी कि अपना पैसा भूल जाओ. पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रियल एस्टेट के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक रियल एस्टेट कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए है. मुंबई और दिल्ली में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए. पीड़ित कारोबारी ने मामले में तीन लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है. जेसीपी एलओ के आदेश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित कारोबारी का नाम कृष्ण कुमार पांडेय है. लूलू मल स्थित मिलिनियम पैलेस में उनका ऑफिस है. उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस के बगल की बिल्डिंग फिलिक्स स्क्वैर में कर्निवाल ग्रोवेल प्रालि कम्पनी है. इसके डायरेक्टर, मोहम्मद आलम, अख्तर अली और मुंबई के रहने वाले समीर वावर शेख ने उनसे फ्लैट दिलाने का वादा करके पैसा ऐंठे हैं. जब पैसे मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

फ्लैट दिलवा देंगे, जिसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं

कृष्ण कुमार पांडेय ने इस मामले में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि तीनों से कुछ समय पहले उनकी मुलाकात हुई थी. उनके पास की फिलिक्स स्क्वैर में कर्निवाल ग्रोवेल नाम की कंपनी का ऑफिस है. ज्यादा जान पहचान बढ़ने पर तीनों ने बताया कि आपकी भी रियल स्टेट का काम है तो हम आपको गुड़गांव और मुम्बई में फ्लैट दिलवा देंगे, जिसे आप अच्छे दामों में बेच सकते है.

उन लोगों ने बताया कि मुंबई में उनका पार्टनर भी है, जिसका नाम समीर वावर शेख है. उनका विज इण्टरनेशनल नाम से कंपनी भी है. इन दोनों ने अपने फोन से समीर वावर शेख (डायरेक्टर) से बात कराई तो उसने कहा कि हम आपको पनवेल में फ्लैट दिलायेंगे. आगे चलके आप अच्छे दामों में बेचियेगा. इसके बाद पीड़ित कारोबारी तीनों के झांसे में आ गए.

2.16 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिए ट्रांसफर

कृष्ण कुमार पांडेय का कहना है कि उन्होंने विज इंटरनेशनल के एकाउंट में अलग-अलग तारीख में कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपए दिए. जबकि कर्निवाल ग्रोवेल कंपनी के एकाउंट में 91,13,855 रुपए ट्रांसफर किए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास तीनों को दिए पैसे का पूरा विवरण मौजूद है. उनका कहना है कि समय बीतने पर जब इन लोगों से संपर्क किया तो उन्हें टाल-मटोल जवाब मिला.

इसके बाद तीनों उनका फोन उठाना बंद कर दिया. साथ ही अपने नंबर भी बदल लिए. कभी-कभी वाट्सप पर मैसेज करके कहते थे कि आपका काम हो जायेगा लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ. उन्हें दोबारा कॉल नहीं करने और जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही कहा कि अपना पैसा भूल जाओ. हमने तुम्हारी तरह कईयों को देखा है.

पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि ये लोग धमकी दे रहे हैं. साथ ही कहते हैं कि पुलिस भी हम लोगों का कुछ नहीं कर पाती है. उन्होंने अब न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. साथ ही धोखा धड़ी द्वारा पैसा हड़पने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 173 बी के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.