मेरठ में लूट के बाद बुजुर्ग की चारपाई से बांधकर हत्या, अलमारी से सोने-चांदी गायब
उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां लूट के दौरान 62 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने बुजुर्ग को चारपाई से बांध दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना से गांव में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है.

मेरठ के भावनपुर में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लूट के दौरान विरोध करने पर घर के मालिक की हत्या कर दी गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात बदमाश घर में घुसे, अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी लूटे. चोरी के बाद मालिक को बांधकर छोड़ गए. अस्पताल ले जाने पर उनकी मृत्यु हो गई.
लूट की ये घटना शनिवार देर रात भावनपुर स्थित स्याल गांव की है. 62 वर्षीय तेजपाल अपनी पत्नी सरोज के साथ दो कमरों के मकान में रहते थे. आधी रात बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी ले गए. इस दौरान तेजपाल की आंख खुलने पर उन्होंने विरोध किया. बदमाशों ने उन्हें चारपाई से बांध दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
परिजनों ने देखा तो चारपाई से बंधी थी लाश
मेरठ के भावनपुर में लूट की वारदात के दौरान बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया है. सुबह परिजनों ने सबसे पहले बुजुर्ग को चारपाई से बंधा देखा, उस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी परिजनों ने सुबह पड़ोसियों को दी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलने पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर नमूने एकत्रित किए गए. इसे लैब भेजा जा रहा है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं- पुलिस
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जानकारी देते हुे बताया कि मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. उनके शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. कुछ पुराने रंजिश के मामलों की भी जांच की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.