35 दिन पहले लापता हुआ था युवक, अब खेत में मिला कंकाल; प्रेम प्रसंग में मर्डर की कहानी

मुजफ्फरनगर में 35 दिन से लापता युवक का कंकाल मिला है. गांव के खेत में मिले अवशेषों की पहचान परिजनों ने की. युवक अपनी भाभी की फुफेरी बहन से प्रेम करता था. परिजनों ने लड़की के तीन भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे हैं.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 35 दिनों से लापता युवक का कंकाल मिला है. उसकी खोपड़ी और कंकाल के अवशेष गांव में ही एक खेत में मिले हैं. कंकाल के पास ही उसके कपड़े भी पड़े थे. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर इसकी पहचान कराई. वहीं इस मामले में परिजनों ने युवक की भाभी के भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृत युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कई सालों से युवक अपनी भाभी की फुफेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग में था. इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हुआ. वहीं अब युवक के शव के अवशेष मिलने के बाद परिजनों ने लड़की के तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगवा का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाला सचिन 14 दिसंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. पुलिस के मुताबिक युवक की गुमशुदगी बुढाना कोतवाली में दर्ज हुई थी.

डीएनए परीक्षण के लिए भेजा सैंपल

पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए प्रशिक्षण के लिए भेज दिया है. मृतक सचिन के भाई विपिन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

यह है मामला

विपिन कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि उसका भाई 14 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. इस संबंध में उसने 23 दिसंबर को ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी. विपिन के मुताबिक उसके भाई के संबंध एक लड़की के साथ थे. यह लडकी दोघट की रहने वाली है. इसी बीच 17 तारीख को ईंख के खेत में उसके कपड़े मिले और पास में उसके भाई का कंकाल मिला. विपिन ने बताया कि परिवार उन दोनों की शादी के लिए तैयार था, लेकिन लडकी के भाई विरोध कर रहे थे.