बेल्ट से पीटा, चिमटे से दागा; दहेज के लिए ससुर ने बहू को पिलाया ऑल आउट

उत्तर प्रदेश के बांदा में दहेज उत्पीड़न का भयावह मामला सामने आया है. यहां 20 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुर ने बहू को बेल्ट और गर्म चिमटे से पीटा. फिर जान लेने के लिए ऑल आउट तक पिला दिया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर सहित अन्य ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बांदा में दहेज उत्पीड़न का एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी बहू को बेल्ट से पीटा, चिमटा गर्म कर दागा. इससे भी मन नहीं भरा तो ऑल आउट पिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. आरोपी ने इस तरह की हैवानियत दहेज में 20 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, ससुर समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला बांदा में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला का है. यहां रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक के सामने हाजिर होकर अपनी बेटी का दर्द सुनाया. इसके बाद एसपी बांदा ने पीड़िता से पूछताछ की और फिर उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2024 को कानपुर देहात के अकबरपुर कालीगंज निवासी हनी उर्फ ताबिस के साथ हुई थी. शादी में उसके घर वालों ने हैसियत से बढ़कर खर्च किया था, लेकिन ससुरालियों की मांग कम नहीं हुई.

20 लाख रुपये की डिमांड

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो उसके ससुर ने 20 लाख रुपये की डिमांड रखी. जब उसने मायके से इतनी बड़ी रकम लाने में असमर्थता जताया तो उसके साथ ससुरालियों ने अमानवीय व्यवहार किया. पीड़िता ने बताया कि उसका ससुर उसके प्रति गंदी नीयत रखता है और उसने कई बार छेड़खानी भी की. वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए तलाक की धमकी दी.

मायके में कराया इलाज

पीड़िता ने बताया कि ससुराल में लगातार उत्पीड़न की वजह से बीमार पड़ गई. जानकारी होने पर मायके वालों ने उसे बुला लिया और फिर मायके आने के बाद उसका इलाज हुआ. वहीं स्वस्थ होने पर पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुलिस में आकर लिखित शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.