सोनभद्र में क्यों भड़का सांप्रदायिक तनाव? मंदिर में घुसे 5 लड़के और करने लगे गंदा काम, लोगों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक मंदिर में समुदाय विशेष के 5 नाबालिगों द्वारा कथित तौर पर पेशाब करने से सांप्रदायिक तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस घटना में 5 नाबालिगों समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी और एडीएम ने मौके पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में समुदाय विशेष के पांच युवकों ने एक मंदिर में घुसकर घिनौनी हरकत की. इससे इलाके में सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया. गनीमत रही कि सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया. मामला सोनभद्र में करमा थाना क्षेत्र में बहेरा गांव का है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नाबालिग है. हालांकि पुलिस ने 5 नाबालिग लड़कों समेत 10 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
सूचना मिलने पर पहुंचे एडिशनल एसपी और एडीएम ने मौके की जांच पड़ताल की. साथ ही मामले की विधिवत जांच कराने और आरोपियों को अरेस्ट करने के आदेश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह करमा थाने में सूचना दी कि समुदाय विशेष के युवकों ने मंदिर में घुसकर गंदी हरकत की है. पुजारी अरविन्द श्रीवास्तव ने इस संबंध में खुद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.
ये हैं आरोप
पुजारी अरविन्द श्रीवास्तव ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके घर के सामने शंकर भगवान का मंदिर है. रविवार को देर रात लगभग 9 बजे गांव में रहने वाले समुदाय विशेष के पांच लड़के आए और मंदिर में घुसकर दीवार पर पेशाब करने लगे. उनके बेटे ने देखकर शोर मचाया तो पड़ोस में ही रहने वाले धर्मेन्द्र गिरी, पताली गिरी, प्रभु दयाल गिरी, मुकेश केसरी, भगवते केशरी, राजेश गुप्ता आदि लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी इन्हें गाली देते और काट कर लाश गायब करने की धमकी देने लगे.
पहले भी हो चुकी है घटना
पुजारी ने बताया कि आरोपियों ने यह हरकत कोई पहली बार नहीं की है, बल्कि आए दिन उनकी इस तरह की हरकतों की वजह से जीना दुस्वार हो गया है. आरोपी उनकी नजरों के सामने ही उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. इस संबंध में एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि कुछ नाबालिग लड़कों ने मंदिर में पेशाब किया है. इस संबंध में पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में मामला दर्ज कर अब तक तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है.
