UP में खुलेगा नौकरी का पिटारा! हर जिले में लगने जा रहा है जॉब फेयर, यहां जानें सारी डिटेल

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए हर जिले में विशाल रोजगार मेले का आयोजन करने जारी है. यह 15 जुलाई, वर्ल्ड यूथ स्किल डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इसमें 10वीं पास और इससे ऊपर के सभी अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन जिला रोज़गार कार्यालय या sewayojna.up.nic.in पर किया जा सकता है.

यूपी के हर जिले में लगने वाला है जॉब फेयर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार प्रदेश के हर जिले में जॉब फेयर यानी रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है. इसमें छोटी से लेकर कई बड़ी कंपनियां भी भाग ले रही है, जो युवाओं को डायरेक्ट ज़ॉब ऑफर करेगी. यह आयोजन विश्व युवा कौशन दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर किया जा रहा है. यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (UPSDM) के अंतर्गत हर जिले में 12 से 14 जुलाई के बीच जॉब फेयर लगेगा.

यूपी के कौशल विकास और उद्दमिता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जॉब फेयर में कई सफल प्रतिभागियों की कहानियों को भी पेश किया जाएगा. इस दौरान युवाओं के लिए मोटिवेशन सेशंस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और सम्मान समारोह भी आयोजित होंगे. इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले के रोजगार कार्यालय या sewayojna.up.nic.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऑन द स्पॉट मिलगा जॉब ऑफर

यूपी सरकार के इस प्रयास से युवाओं को स्थानीय स्तर पर नौकरी मिल सकेगी. रोजगार मेला के सफल आयोजन को लेकर हर जिले में एक-एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जो आवेदन से लेकर भर्ती तक की जिम्मेदारी संभालेंगे. जॉब फेयर में स्थानीय और कंपनियों के अलावा बड़ी इंडस्ट्रीज भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाली है. जो युवाओं को उनके स्किल के आधार पर ऑन द स्पॉट जॉब ऑफर करेंगी.

ऐसे सभी अभ्य़ार्थी इसमें हो सकते शामिल

रोजगार मेले में इस बार 10वीं-12वीं पास युवाओं को भी शामिल किया गया है. वहीं, जिनके पास आईटीआई, पॉलिटेक्निक या किसी क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री है, ऐसे सभी अभ्य़ार्थी इसमें शामिल हो सकते है. इसमें प्रशिक्षित युवा, स्किल डेवलपमेंट कोर्स पास कर चुकें आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगा. अगर आप या आपके आसपास कोई नौकरी तलाश करने में लगा है. तो वह जल्द अपने जिले के रोजगार कार्यालय में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.