चाहिए थी सरकारी नौकरी, दिव्यांग कोटे का लाभ लेने के लिए खुद कटवाया पैर; और फिर…

जौनपुर में एक युवक ने सरकारी नौकरी के दिव्यांग कोटे का लाभ लेने के लिए अपना पैर खुद काट लिया. इसके बाद युवक ने पुलिस को झूठी कहानी सुना दी, हालांकि पुलिस की जांच में युवक की सोची-समझी साजिश का खुलासा हो गया. युवक ने नौकरी की हताशा में यह कदम उठाया, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. सरकारी नौकरी की चाहत में एक युवक ने खुद अपना पैर कटवाया और दिव्यांग कोटे का लाभ लेने का प्रयास किया. हालांकि समय रहते मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि युवक ने यह सब खुद और जान बूझकर किया था. उसने ऐसा दिव्यांग कैटेगरी का लाभ लेने के लिए किया था.

मामला जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का है. पिछले रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि 28 साल के सूरज भास्कर नाम के युवक पर कुछ लोगों ने हमला किया है. आरोप था कि हमलावरों ने युवक परन हमला किया और उसका पैर काटकर भाग गए थे. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

इस लिए रची साजिश

पुलिस के मुताबिक युवक काफी समय से सरकारी नौकरी पाने की कोशिश कर रहा था. काफी प्रयास के बाद भी उसे सफलता नहीं मिली तो उसने दिव्यांग कैटेगरी का लाभ लेने का प्रयास किया. इसी प्रयास के तहत उसने साजिश रची और खुद ही अपना पैर काटकर पुलिस को झूठी कहानी सुना दी. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें युवक की साजिश का खुलासा हो गया है.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस की जांच के दौरान युवक के बयान में कई विरोधाभाष मिले. संदेह होने पर पुलिस ने मेडिकल सबूतों की जांच की. इसमें पता चला कि कोई बाहरी हमला नहीं हुआ है. इसके बाद पुलिस ने युवक से गहन पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक शुरूआती 4 दिनों तक मामले को हत्या की कोशिश मानकर जांच हुई, एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन अब मामले का खुलासा हो गया है.