जंगल में काटने जा रहा था गाय, इतने में पहुंची गई पुलिस; मुठभेड़ में कुख्यात भूरा गिरफ्तार
सहारनपुर के चिलकाना में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें शातिर अपराधी भूरा घायल हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. वह जंगल में गाय काटने की तैयारी कर रहा था. उसका साथी भागने में सफल रहा. आरोपी भूरा पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के दुमझेड़ा जंगल में गुरुवार को पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मौके पर फायरिंग के बाद पुलिस ने एक गौकश को घायलावस्था में दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, गौकशी के औज़ार और एक जीवित गाय बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, थाना चिलकाना प्रभारी गुरुवार को पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुमझेड़ा गांव के पास गन्ने के खेतों में कुछ लोग गाय काटने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति एक गाय को पेड़ से बांधकर गौकशी का प्रयास कर रहे थे.
तमंचा के साथ गौकशी के उपकरण बरामद
पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूरा पुत्र कालू निवासी मोहल्ला मजहर हसन, थाना चिलकाना के रूप में हुई है.
हालांकि, इस दौरान भूरा का साथी गन्ने के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण- कुल्हाड़ी, इलेक्ट्रिक कांटा और 20 प्लास्टिक पिन्नियां और एक जीवित गाय बरामद की है.
आरोपी भूरा पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे
पुलिस के अनुसार, आरोपी भूरा चिलकाना क्षेत्र का शातिर गौकश है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें गौकशी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी भूरा को घायल होने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा है.
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने गौकशी की बात कबूल किया है. थाना चिलकाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 306/2025, धारा 109(1) बीएनएस, 3/5/8 गौवध अधिनियम और 3/25/27 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है.
