खूंखार लूटेरा, खुखरी से काटता था गला; STF के एनकाउंटर में मारा गया 14 साल से फरार शंकर कन्नौजिया

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ में कुख्यात अपराधी शंकर कन्नौजिया को मार गिराया है. कन्नौजिया 2011 से फरार था. बावजूद इसके वह मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर समेत कई जिलों में ताबड़तोड वारदातों को अंजाम दे रहा था. उसके खिलाफ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

यूपी एसटीएफ के मुठभेड़ में शंकर कन्नौजिया ढेर

मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर पुलिस के लिए 14 साल से सिरदर्द बने शंकर कन्नौजिया को आखिरकार यूपी एसटीएफ ने आमने सामने की मुठभेड़ में मार गिराया है. यह बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम देता था. इस दौरान किसी तरह का विरोध होने पर यह लोगों का गला काटकर हत्या कर देता था. पुलिस को सूचना मिली कि यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश आजमगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने जहानागंज में घेराबंदी की. पुलिस इस बदमाश को दबोचने ही वाली थी कि इसने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इसे मार गिराया है.

एसटीएफ वाराणसी यूनिट के मुताबिक यह बदमाश साल 2011 से ही फरार चल रहा था. इसने साल 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान विरोध होने पर इसने विंध्याचल पांडे नामक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक यह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. उसके बाद इस बदमाश ने परदे के पीछे रहकर मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर आदि जिलों में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया.

एक लाख का इनामी था कन्नौजिया

इन मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बदमाश के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अभी पिछले साल यानी जुलाई 2024 में ही इसने महाराजगंज के रहने वाले शैलेंद्र सिंह को अगवा कर उनकी लोडर गाड़ी लूट ली थी. इस दौरान विरोध होने पर इस बदमाश ने ना केवल शैलेंद्र सिंह की क्रूर तरीके से हत्या की, बल्कि उनका सिर भी धड़ से अलग कर दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने इस बदमाश पर इनाम की राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दिया था.

एनकाउंटर में मारा गया बदमाश

एसटीएफ वाराणसी यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक शैलेंद्र सिंह हत्याकांड के बाद से ही एसटीएफ भी इस बदमाश की तलाश में जुट गई थी. इसी बीच शुक्रवार की देर रात पुलिस को इस बदमाश के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था. इसमें बताया गया था कि यह बदमाश अपने साथियों के साथ आजमगढ़ के जहानांगज में मौजूद है. सूचना थी कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर एसटीएफ ने आनन फानन में टीम गठित किया और इसकी घेराबंदी की. पुलिस इसे दबोचने ही वाली थी कि इसने पुलिस पर फायर झोंक दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसे मार गिराया है. पुलिस ने इस बदमाश के पास से एक कारबाईन, 9mm पिस्टल और खुखरी के अलावा जिंदा कारतूस बरामद किया है.