कानपुर: कॉलेज से लौट रही थी बीबीए स्टूडेंट, रास्ते में आवारा कुत्तों ने नोंच लिया मुंह; लगे 17 टांके
कानपुर में एक बीबीए की छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्तों ने छात्रा को बुरी तरह नोंच खाया है. इससे उसके चेहरे पर 17 टांके लगे हैं. घटना श्यामनगर थाना क्षेत्र की है. घायल छात्रा का इलाज चल रहा है, और इस घटना से मोहल्ले में डर का माहौल है.

आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. उत्तर प्रदेश के कानपुर में ही कॉलेज से लौट रही एक बीबीए की छात्रा पर कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्तों ने लड़की को पहले जमीन पर गिराया और उसके मुंह को बुरी तरह नोंच लिया. बल्कि एक कुत्ते ने लड़की के गाल से मांस नोंच खाया.गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने डंडे फटकार कर कुत्तों को भगा दिया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से 17 टांके लगाकर उसका इलाज शुरू किया है. घटना कानपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक यहां केडीए कॉलोनी में रहने वाले आशुतोष साहू की भतीजी वैष्णवी एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही है. 20 अगस्त को वह कॉलेज से घर लौट रही थी. वह अपने घर के पास मधुवन पार्क के सामने पहुंची तो वहां कुछ आवारा कुत्ते और बंदर आपस में लड़ते नजर आए. यह देखकर वैष्णवी ने किनारे से निकलने की कोशिश की, लेकिन इतने में एक कुत्ते ने उसके ऊपर हमला बोल दिया. इतने में बाकी कुत्ते भी बंदर को छोड़ कर वैष्णवी को घेर लिए.
कुत्तों ने नोंच खाया चेहरा
आशुतोष साहू ने बताया कि उनकी भतीजी ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह लड़खड़ाकर गिर गई. इसके बाद कुत्तों ने एक साथ उसके ऊपर हमला किया और बुरी तरह से नोंचने लगे. इतने में आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते हट नहीं रहे थे. ऐसे में लोगों ने डंडा और ईंट पत्थर फेंककर जैसे तैसे कुत्तों को भगाया. इतने में समय कुत्तों ने वैष्णवी के चेहरे को बुरी तरह से नोंच खाया था.
लोगों में डर और आक्रोश
सूचना मिलने पर परिवार को लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से उसके चेहरे पर 17 टांके लगाए हैं. उन्होंने बताया कि कुत्तों ने गाल का मांस नोंच लिया है. इसकी वजह से उनकी बच्ची ना तो कुछ खा पा रही है, और ना ही पानी ही निगल पा रही है. ऐसे हालात में उसे स्ट्रॉ के जरिए लिक्विड पिलाया जा रहा है. इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में काफी डर और आक्रोश है. लोग अब बच्चों को अकेले घर से बाहर जाने देने से भी डरने लगे हैं.