‘मैं ऑफिस में था ही नहीं…’ सपा सांसद इकरा हसन के आरोप पर ADM का जवाब; मंडलायुक्त तक पहुंचा विवाद
कैराना सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के एडीएम में बीच आरोप प्रत्यारोप का मामला गरमाने लगा है. सांसद ने एडीएम पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. कहा कि सहारनपुर के मंडलायुक्त को इस संबंध में शिकायत दी गई है. आरोप है कि एडीएम ने सांसद को कार्यालय से बाहर निकाल दिया था.

उत्तर प्रदेश से कैराना की सांसद इकरा हसन ने एडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया है. लोकसभा सांसद ने इसको लेकर सहारनपुर के कमिश्नर को शिकायत भी सौंप दी है. ये पूरा मामला एक जुलाई का है, जब कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी से मिलने के लिए गई थीं. दोपहर एक बजे एडीएम से मिलने के लिए जाने के बाद जानकारी हुई कि वो लंच पर गए हुए हैं. लिहाजा इकरा ने एडीएम के वापस लौटने का इंतजार किया और लंच के बाद वापस आईं. अब इकरा हसन करीब तीन बजे एडीएम ऑफिस पहुंची.
इकरा के साथ मौजूद छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष को किसी मामले में डांट दिया. इकरा हसन ने जब बीच में हस्तक्षेप किया तो एडीएम संतोष बहादुर ने इकरा हसन को कथित रूप से अपने ऑफिस से बाहर निकलने के लिए कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये उनका ऑफिस है और वो कुछ भी कहने ओर करने के लिए स्वतंत्र हैं.
एडीएम ने क्या कहा?
अभद्रता के आरोप को एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने एक सिरे से नकार दिया है. उन्होंने सभी आरोप को निराधार बताया है. एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने कहा कि मामला एक जुलाई का है. एक प्रकारण को लेकर सांसद इकरा हसन मुझसे मिलने आई थीं. लंच टाइम के चलते मैं ऑफिस में नहीं था. उन्होंने मुझे फोन किया लेकिन उस समय किसी कारणवश मेरा फोन साइलेंट था. एडीएम संतोष कुमार ने कहा कि जो भी आरोप लगे हैं वो निराधार हैं. मैं एक लोकसेवक हूं और मुझे भी पता है कि जनप्रतिनिधियों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए.
जनप्रतिनिधियों से सभ्यता से पेश आएं
सपा सांसद इकरा हसन ने एडीएम की एक लिखित शिकायत सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल राय के साथ साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति से भी की है. इसके अलावा एक शिकायत पत्र लखनऊ भी भेजा गया है. सपा सांसद की ओर से की गई शिकायत के बाद कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश डीएम सहारनपुर मनीष बंसल को दिए हैं.
डीएम सहारनपुर मनीष बंसल का कहना है मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ सभ्यता से पेश आया जाए.



