मस्जिद गए अखिलेश, सियासत में मचा क्लेश?

देश की संसद में चल रहे मानसून सत्र के बीच अचानक से संसद के पास वाली मस्जिद, सियासी संग्राम का सबब बन गई और इसके क्लेश में फंस गए अखिलेश. दरअसल, संसद भवन के बगल की मस्जिद में रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी इमाम भी हैं. इसी मस्जिद में अखिलेश यादव, कुछ सपा नेताओं के साथ बैठे थे. अब जैसे ही ये तस्वीर सामने आई तो संग्राम मच गया. बीजेपी सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक इसे जोर-शोर से उठा रही है तो वहीं सपा भी पलटवार कर रही है. ऐसे में सवाल यही है कि, मानसून सत्र की लड़ाई, क्या अब मस्जिद के मुद्दे पर आई?