सपा की बागी विधायक पूजा पाल बनेंगी मंत्री, क्यों हो रही उनके नाम की चर्चा?
उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर है. समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल का नाम भी मंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. कौशाम्बी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल को सपा ने पार्टी से निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की तारीफ की और पति राजू पाल हत्याकांड में न्याय दिलाने का श्रेय दिया. पाल समाज की प्रभावशाली नेता पूजा को शामिल कर भाजपा PDA वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है.




