अखिलेश ने सपा सांसदों संग मस्जिद में की मीटिंग तो बवाल मच गया!

दिल्ली में संसद भवन के पास की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करना अखिलेश यादव को भारी पड़ता दिख रहा है. मस्जिद में बैठक की तस्वीर सामने आते ही बीजेपी ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना लिया है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव ने मस्जिद को समाजवादी पार्टी का दफ्तर बना दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिले‌श यादव को नमाजवादी बताते हुए कहा है कि संविधान में साफ लिखा है कि हम धर्म का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं करेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी को संविधान में विश्वास नहीं है.