‘मारेंगे BJP वाले और हम जायेंगे जेल…’, अखिलेश यादव को क्यों लग रहा डर? पूजा पाल के आरोपों का ऐसे दिया जवाब
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि कोई मुख्यमंत्री से मिले और खतरा विपक्ष के नेता से हो. अखिलेश यादव ने इस मामले में जांच की भी मांग की है.

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने बीते दिनों अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. साथ ही कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो अखिलेश यादव को दोषी समझा जाए. अब इसपर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूजा पाल को किससे जान का खतरा है, इसकी जांच होनी चाहिए.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने पूजा पाल प्रकरण पर पहली बार बात की. उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि कोई मुख्यमंत्री से मिले और खतरा विपक्ष के नेता से हो. दूसरे दल से खतरा कैसे हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘डर तो हमें है मार देंगे बीजेपी वाले और जेल में हम होंगे, हो सकता है हम लोग जेल चले जाएंगे.’
‘हम यहां की सरकार से जांच नहीं चाहते’
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि हमें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. लेकिन अगर ऐसा है तो इस बात की जांच होना चाहिए कि पूजा पाल को किससे खतरा है. उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले में जांच यहां की सरकार से नहीं चाहते हैं बल्कि केंद्र सरकार से चाहते है. हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस पूरे मामले में जांच चाहते है. अखिलेश यादव ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है.
पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर लगाए थे आरोप
सपा से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने 22 अगस्त को अखिलश यादव को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने सपा और अखिलश यादव पर हत्यारों को पनाह देने का आरोप लगाया. साथ ही कहा, ‘आपने मुझे जिस तरह अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है, इससे सपा के अपराधी अनुयायिओं का मनोबल बढ़ गया है. इसलिए सम्भव है मेरी भी हत्या हो जाय, यदि ऐसा होता है तो मेरी हत्या का दोषी सपा और अखिलेश यादव को ही माना जाय.’