अल्लाह के भरोसे आजम परिवार, सपा में छिड़ी नई रार!

सियासत में समय श्रेष्ठ या शख्स, दरअसल, ये सवाल इसलिए है क्योंकि, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और मुलायम सिंह के करीबी होने के साथ-साथ सपा सरकार में दूसरे नंबर की हनक या हैसियत रखने वाले आजम खान ने क्या ये कभी सपने में भी सोचा होगा कि, हालात ऐसे हो जाएंगे जब पार्टी कर लेगी किनारा और केवल अल्लाह का होगा सहारा क्योंकि, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा तो कुछ ऐसा ही फरमा रही हैं. इसी सवाल पर अखिलेश यादव ने भी सरकार बनाने वाली शर्तों के साथ कह दिया हां अब तो भगवान भरोसे ही हैं ।