‘राहुल गांधी कभी नहीं बन सकते हैं देश के PM’, बोले बृजभूषण शरण सिंह

सुल्तानपुर में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'राहुल चुनाव के समय हिंदू बन जाते हैं, मंदिरों में जाते हैं, जनेऊ दिखाते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होता है, वही राहुल हिंदुओं को गालियां देने लगते हैं.'

सुल्तानपुर में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह Image Credit:

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुल्तानपुर जिले में एक जनसभा के दौरान पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल चुनाव के समय हिंदू बन जाते हैं, मंदिरों में जाते हैं, जनेऊ दिखाते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होता है, वही राहुल हिंदुओं को गालियां देने लगते हैं.

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि दो नाव की सवारी करने वाला व्यक्ति देश नहीं चला सकता. राहुल गांधी पर हमला करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘चुनाव के वक्त हिंदू बन जाते हैं, लेकिन बाद में हिंदुओं को गाली देते हैं… यह दोहरा चरित्र है, जो जनता समझ चुकी है.’ इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी राजनीतिक भविष्य का ऐलान किया. बृजभूषण ने कहा कि मैं 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे लिए पूरा उत्तर प्रदेश खुला पड़ा है… जहां से टिकट मिलेगा, वहां से लड़ेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि कैसरगंज सीट ही नहीं, जरूरत पड़ने पर कोई भी सीट चुन सकते हैं. पिछले विवादों का जिक्र करते हुए बृजभूषण ने भावुक होकर कहा, ‘मेरे साथ दो बार बड़ा षड्यंत्र हुआ है… इतना बड़ा षड्यंत्र किसी और के साथ नहीं हुआ, लेकिन मैंने सब भूल चुका हूं… अब आगे बढ़ने का समय है.’ उन्होंने खुद को मजबूत और अटल बताया.

सुल्तानपुर की इस सभा में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कॉलेज का उद्घाटन भी किया और लोगों को संबोधित किया. उनकी बातों से साफ है कि 2029 में यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है.