तलाक को साजिश बताकर किसे बेनकाब करने वाली हैं अपर्णा? पति प्रतीक बोले- नो कमेंट
प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट साझा हुआ था. इसमें पत्नी अपर्णा से तलाक लेने का ऐलान किया गया था. अब इस मामले पर अपर्णा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनके और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक है. उनके रिश्ते के खिलाफ साजिश रची जा रही है. ऐसा करने वालों की वह पहचान कर चुकी हैं. समय आने पर उनकी पहचान सार्वजनिक की जाएगी. वहीं इस मामले को निजी बताते हुए प्रतीक ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पर एक विस्फोटक पोस्ट साझा किया गया था. इस पोस्ट में वह अपनी पत्नी से अलग होने और तलाक लेने की बात कह रहे हैं. इसपर उनकी पत्नी अपर्णा यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने कहा है कि उनके और उनके पति प्रतीक के बीच सब सही है. कुछ लोग जानबुझकर हमारे बीच दरार डालना चाहते हैं.
अपर्णा ने कहा है कि उनके निजी जीवन को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. कई लोग नहीं चाहते हैं कि उनके परिवारिक रिश्ते मजबूत रहे हैं. ऐसी परिस्थितियां जानबुझकर बनाई जा रही है. यह उन्हें डराने और दबाने की कोशिश हो रही है. लगातार सक्रिय रहने और मुद्दों पर बोलने के चलते वह कई लोगों के आंखों की किरकिरी बन गई है.
साजिश करने वालों को बेनकाब करने का दावा
अपर्णा ने दावा किया है जो लोग उनके और उनके पति के बीच दरार डालने की साजिश रच रहे हैं, उनकी पहचान हो चुकी है. उन्होंने कहा समय आने पर उनके चेहरे सार्वजनिक रूप से सामने लाए जाएंगे. बस वह इतना जान लें कि वह ना डरेंगी ना दबाव में आएंगी. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि तलाक की बात को साजिश बताकर अपर्णा किसे बेनकाब करने वाली है.
प्रतीक यादव ने भी तोड़ी चुप्पी
अपने पोस्ट और पत्नी अपर्णा के बयान के बाद प्रतीक यादव ने भी चुप्पी तोड़ी है. प्रतीक ने इस पूरे विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम के विवादित पोस्ट को लेकर कहा कि यह मेरा निजी मामला है और इस पर मैं कोई बात नहीं करना चाहता हूं. ऐसा कहकर प्रतीक ने उन सभी कयासों को तकरीबन विराम लगा दिया है, जिसमें अपर्णा के करीबियों की तरफ से उनका अकाउंट हैक होने की बात कही जा रही थी.
प्रतीक के इंस्टा पोस्ट में क्या लिखा था?
प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट साझा हुआ था. उसमें लिखा था कि मैं इस स्वार्थी औरत से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूं. इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए. इसका एकमात्र लक्ष्य है मशहूर और प्रभावशाली बनना. इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है, लेकिन इसे कोई परवाह नहीं. क्योंकि इसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी, और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने इससे शादी की. इसके बाद एक और पोस्ट उस अकाउंट से साझा की गई थी. उन्होंने लिखा था कि मेरी मां से मेरा रिश्ता तोड़ दिया. मेरे पिता से मेरा रिश्ता तोड़ दिया. मेरे भाई से मेरा रिश्ता तोड़ दिया. सिर्फ़ मशहूर होना चाहती है. मैं अपने जीवन में इससे बड़ा झूठा नहीं देखा.मैं अपने बच्चे की कसम खाता हूं.