‘यह देश का दुर्भाग्य है कि…’, राहुल गांधी के पोस्ट पर भड़के बृज भूषण सिंह; कहा- उनको ज्ञान नहीं
बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गुरुवार को निशाना साधा है. साथ ही बिहार चुनाव में सीटों को लेकर चल रही तनातनी पर भी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद ने यहभी दावा किया कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की गठबंधन […]

बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गुरुवार को निशाना साधा है. साथ ही बिहार चुनाव में सीटों को लेकर चल रही तनातनी पर भी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद ने यहभी दावा किया कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की गठबंधन पूरे बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
कासगंज से पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी के एक्स पोस्ट पर हमला किया है, जिसमें कांग्रेस सांसद ने कहा था कि ‘पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से डरे हुए हैं’. बृज भूषण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की बात को कोई भी सीरियस नहीं लेता है. यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी लीडर ऑफ अपोजिशन हैं.
‘राहुल गांधी को क्या उठाना चाहिए इसका ज्ञान नहीं’
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ‘PM मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं. ट्रंप को यह तय करने और घोषणा करने देते हैं कि भारत रूस का तेल नहीं खरीदेगा. बार-बार मना करने के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं. वित्त मंत्री का अमेरिका दौरा रद्द कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते.’
वहीं, इसपर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी की बात को कोई भी सीरियस नहीं लेता है. मैं फिर कहता हुं कि एक देश का दुर्भाग्य है कि लीडर आफ अपोजिशन को कोई सीरियस नहीं लेता है. राहुल गांधी को क्या उठाना चाहिए क्या नहीं उठाना चाहिए, यह उनको ज्ञान नहीं है.’
‘…वो कांग्रेस आज गद्दी छोड़ का नारा दे रहा है’
बीजेपी के पूर्व सांसद ने कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे’ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1975 में इंदिरा गांधी ने क्या किया था. किस बात के लिए इमरजेंसी लगाया था. न्यायापालिका ने एक आदेश पारित किया था और उनका चुनाव रद्द किया, इसपर देश में इमरजेंसी लगा दी, वो कांग्रेस आज गद्दी छोड़ का नारा दे रहा है.
बिहार में पूर्ण बहुमत से NDA की बनेगी सरकार
बृज भूषण सिंह ने बिहार चुनाव की तनातनी पर भी अपनी राय रखी. सिंह ने कहा कि हमारे देश मे लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जब तक पर्चा दाखिला नहीं हो जायेगा. तब तक हर पार्टियों में घमासान चलाता रहेगा. जब पर्चा दाखिला हो जायेगा, पर्चा वापसी की तारिख खत्म हो जाएगी तो उसके बाद शान्तिपूर्वक चुनाव होगा.
उन्होंने कहा कि चुकी लोकतंत्र है तो हर आदमी विधायक बनना चाहता है. लेकिन पार्टी एक निर्णय लेती है उसकी एक सीमा है तो ये सारी चीजें समाप्त हो जाएंगी. बृज भूषण सिंह ने बिहार चुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार की गठबंधन पूरे बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.