मिलावटखोरों पर बड़ा एक्शन, मुरादाबाद में खाद्य विभाग ने 3766 लीटर सरसों का तेल किया जब्त
त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन मोड में है. . इसी को देखते हुए मुरादाबाद में 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया है. विभाग के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

मुरादाबाद में दिवाली के त्योहार से पहले खाद्य एवं औषधि विभाग ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साबरी ट्रेडर्स के गोदाम पर छापेमारी के दौरान प्रोप्राइटर अनीश के पास से 3766 लीटर खुला सरसों तेल जब्त किया गया. इस तेल की गुणवत्ता जांचने के लिए 19 सैंपल लखनऊ की प्रयोगशाला भेजे गए हैं. विभाग जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा. अधिकारियों ने बताया कि जब्त तेल की अनुमानित कीमत लाखों रुपये है. यह कार्रवाई दीपावली के मौके पर शुद्ध खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
अवैध कारोबार पर प्रशासन की नजर
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि खुला तेल और मसाले बेचना प्रतिबंधित है. फिर भी भोजपुर क्षेत्र में लंबे समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था. छापेमारी में सहायक आयुक्त (खाद्य) राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी यादव ने पाया कि तेल विक्रेता के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था. प्रशासन ने इस कार्रवाई को मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में प्रस्तुत किया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के मौसम में मिलावट रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी. इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में शुद्ध खाद्य पदार्थों के प्रति भरोसा बढ़ेगा.
प्रशासन सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध
खाद्य विभाग का यह अभियान न केवल उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि मिलावटखोरों को कड़ा संदेश भी देता है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि मिलावट के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके. यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और त्योहारों की खुशियों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है.