‘वे रामद्रोही ही नहीं कृष्णद्रोही भी हैं’; सपा- कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी
गोखरपुर में सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस को राम भक्त नहीं माफ करेंगे. वे श्रीराम द्रोही ही नहीं श्रीकृष्ण द्रोही और सनातन पर्व और त्योहारों के द्रोही हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर प्रवास पर हैं. यहां उन्होंने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षा गृह में आरएसएस के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर भी जमकर तंज कसा और उन्हें श्रीराम द्रोही और श्री कृष्ण द्रोही करार दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस को राम भक्त कभी माफ नहीं करेंगे. वे श्रीराम द्रोही ही नहीं श्रीकृष्ण द्रोही और सनातन पर्व और त्योहारों के द्रोही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का भी जिक्र करते हुए कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन जो पैसा आता है वे पैसा आतंकवाद के लिए ,लव जेहाद के लिए और धर्मांतरण में भी दुरपयोग होता है. उन्होंने अपील किया कि कोई भी सामान खरीदते वक्त वस्तु पर हलाल सर्टिफिकेट न हो.
सपा प्रमुख को दीया जलाने से परेशानी: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सपा को दीया जलाने पर भी परेशानी है. सपा प्रमुख कहते हैं कि दीया जलाने की आवश्यकता क्या है. इससे अच्छा मोमबत्ती जला लेते. ऐसा कहकर वे अन्नदाता किसानों का अपमान कर रहे हैं. यह बयान तिलहन की पैदावार कर दीयों को तेल देने वाले अन्नदाता किसानों और मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का अपमान है.
सीएम योगी ने अखिलेश यादव को कहा कि आप को कंस और दुर्योधन प्यारे हैं आप उनकी मूर्ति लगाइए. वो रामद्रोही, ही नहीं कृष्णद्रोही भी हैं और सनातन पर्व, और त्योहारों के द्रोही भी हैं. कांग्रेस श्रीराम, श्रीकृष्ण को नकारती थी और दुनिया अयोध्या में आ करके अभिभूत हो रही है.
‘राम की आस्तित्व पर किया था प्रश्न खड़ा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अदालत में एफिडेविट देकर कहा था कि भगवान राम और कृष्ण मिथक हैं. यह कह कर हिंदू आस्था को अपमानित किया था. वहीं, समाजवादी पार्टी के कृत्यों के लिए कोई भी राम भक्त उन्हें माफ नहीं कर सकता.किस निर्ममता के साथ राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई . इन लोगों ने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी. ये लोग, राम लला की मूर्ति को राम जन्म भूमि से हटाने का आदेश जारी करते थे और राम के अस्थित्व पर प्रश्न खड़ा किया था .
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का भी किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलालुद्दीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि,बलरामपुर जिले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को भी आप ने देखा होगा.काल नेमी बनकर वह व्यक्ति षडयंत्र को अंजाम देता था. छांगुर ने रेट तय कर रखा था. अपर कास्ट बालिका के लिए कितना पैसा देगा. पिछली जाति, अनुसूचित जाति के लिए कितना देगा. अलग-अलग रेट थे.
