विपक्ष के कई सांसद मेरे संपर्क में… उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले जयंत चौधरी का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार 'वोट चोरी' की बात कर डर फैला रहा है, जिससे साफ है कि वह मान चुका है कि जीतना मुश्किल है. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है.

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्ष वोट चोरी वोट चोरी कह रहा है, मतलब वह मान गया है कि हम जीत नहीं सकते. विपक्ष जनता में डर फैला रहा है. साथ ही उन्होंने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है.

जयंत चौधरी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी का जितना तय है. संख्या बल पर चुनाव है, कोई इसमें इधर से उधर नहीं होने वाला है. उन्होंने आगे बड़ा दावा करते हुए कहा, ‘यहां तक कि विपक्ष के कई सांसद तैयार है, वो हमारे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे.’ उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होना है. एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन जबकि विपक्ष की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है.

वोट चोरी को लेकर विपक्ष डर फैला रहा

जयंत चौधरी ने विपक्ष पर हमला करते कहा कि बिहार में वोट चोरी का आरोप लगाकर विपक्ष डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष सोच रहा है कि आखिरकार किस बात को लेकर चुनाव लड़े. इसलिए वह लोगों को गुमराह कर रही है. वो चाहते हैं कि यह चुनावी मुद्दा बने लेकिन जिनकी वोट पड़ेगी वह तय करेंगे. SIR जैसी प्रक्रिया पहले से चली आ रही है.

उन्होंने कहा कि सबको पता है लोगों की वोट बदलती रहती है. लोग गांव से शहर में चले जाते हैं. उसके बाद उनकी वोट दोनों जगह बन जाती है. गांव के लोगों को पता है. प्रधानी में भी जाकर वोट डालते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी वोट को सुनिश्चित करें और उसको संरक्षित रखें. ये पहली नहीं हो रहा, चुनाव आयोग समय-समय पर ये काम करता है. विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है.

बाढ़ की समस्या पर किसानों से की बात

जयंत चौधरी शामली भी पहुंचे, जहां उन्होंने कनियान स्थित चौधरी रतन पोडिया खेल परिसर में सांसद निधि से 25 लाख की लागत से निर्मित कवर्ड कबड्डी मैदान का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या भी सुनी. उन्होंने बाढ़ पर कहा कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के कुछ क्षेत्रों में नुकसान हुआ है. मुआवजा तो बाद की बात है अभी मदद की जरूरत है. सरकार हर संभव प्रयास करेगी.