UPSSSC PET 2025: चार पालियों में परीक्षा संपन्न, 19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल; 32 चेकिंग में पकड़े

UPSSSC PET परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. चार पालियों में कुल 19,41,993 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 23.30 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था थी. लेकिन इस बावजूद भी 32 लोगों को पकड़ा गया. जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठे थे.

यूपी पीईटी परीक्षा में 4 मुन्नाभाई अरेस्ट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा 6 और 7 सितंबर को कुल चार पालियों में आयोजित की गई. पहले दिन कुल 9,64,812 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जबकि आज करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से कुल 19,41,993 अभ्यर्थी शामिल हुए.

यूपी पीईटी परीक्षा में 76.70 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई. जबकि कुल 5,90,003 यानी 23.30 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. 48 जिलों में 1,479 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए 35,259 सीसीटीवी कैमरें, कंट्रोल रूम और पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती थी. हालांकि, इस दौरान कई मुन्ना भाई को भी पकड़ा गया, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे.

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए हर सेंटर सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया, जिससे परीक्षा की चारों पालियों में कुल 32 लोगों को पकड़ा गया. इनमें कई ऐसे भी मुन्ना भाई हैं जो पैसे लेकर दूसरे अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. मिर्जापुर और अंबेडकरनगर से ऐसे चार लोगों को दबोचा गया.

आगरा से 1, अलीगढ़-2, अम्बेडकरनगर-2, अयोध्या-1, बुलन्दशहर-2, गौतमबुद्ध नगर-1, गाजियाबाद-2, गाजीपुर-1, हापुड़-1, जालौन-2, झांसी-01, कन्नौज-01, कानपुर नगर-1, लखनऊ-2, मथुरा-2, मिर्जापुर-2, प्रयागराज-3, सहारनपुर-2, संत रविदास नगर-1, शाहजहांपुर-1 और वाराणसी से एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

50 हजार में डील, 27 हजार रुपए लिए एडवांस

अंबेडकरनगर में रविवार को दूसरी पाली की परीक्षा में दो मुन्ना भाई को पकड़ा गया. ये रमाबाई राजकीय महाविद्यालय में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. इनमें से एक का नाम अरुण यादव है जो जौनपुर के शैलेंद्र सिंह यादव के स्थान पर परीक्षा में बैठा था. इसने 50 हजार में डील किया था और 27 हजार रुपए एंवांस उठा रखा था. इस रैकेट का तार प्रयागराज से जुड़ा है. जांच में और भी नाम सामने आ सकते है.

मिर्जापुर में भी दो मुन्ना भाई को किया गया अरेस्ट

वहीं, मिर्जापुर में भी दो मुन्ना भाई को पकड़े गए. एक भाई के स्थान पर तो दूसरा दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. दोनों को बायोमेट्रिक फेल होने पर पकड़ा गया है. सुन्दर मुन्दर बालिका इण्टर कॉलेज में पहली पाली में राजेश कुमार वर्मा को पकड़ा गया. जो सर्वेश नाम के अभ्यार्थी की जगह पर परीक्षा देने आया था.

जबकि दूसरा मामला कोतवाली के राजकीय इण्टर कॉलेज का है. जहां अभ्यर्थी राहुल प्रजापति के स्थान पर अखण्ड प्रताप सिंह एग्जाम में बैठा था जो मलाका गारापुर प्रयागराज का रहने वाला है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.