डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल कैपिटल, AI सिटी… क्या है CM योगी का मिशन 2047?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित यूपी @2047 रोडमैप पेश किया है. इसका लक्ष्य 2047 तक यूपी को 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. साथ ही प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपए तक पहुंचाना है. वहीं, 2030 तक लखनऊ और कानपुर में एआई सिटी विकसित करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित यूपी @2047 का रोड मैप तैयार किया है. सीएम योगी के विजन के आधार पर 2047 तक यूपी में 10 अरब यूएस डॉलर मूल्यांकन वाली 15-20 ‘डेकाकॉर्न’ कंपनियां स्थापित की जाएंगी. इसके लिए आईटी, एआई, डीपटेक जैसे तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही 4 करोड़ से अधिक युवाओं को ग्लोबल स्किल्ड वर्कफोर्स के रूप में तैयार किया जाएगा.
सीएम योगी ने यूपी को आईटी और एआई सेक्टर में ग्लोबल हब बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने 2047 तक यूपी को एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन का ग्लोबल लीडर बनाने का लक्ष्य रखा है. जिससे यूपी भारत के आईटी निर्यात में सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य बनेगा. साथ ही 2030 तक लखनऊ और कानपुर में एआई सिटी विकसित करने की तैयारी है.
2030 तक 20 यूनिकॉर्न स्टार्टअप होंगे तैयार
सीएम योगी ने यूपी को विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी कॉरिडोर के रूप में स्थापित करने की बात कही है. 2030 तक लखनऊ और कानपुर में एआई सिटी तैयार होगी. साथ ही लखनऊ और नोएडा को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) हब बनाया जाएगा. हर मंडल में इनक्यूबेटर स्थापित होंगे और नए यूनिकॉर्न स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार का लक्ष्य 2030 तक 20 यूनिकॉर्न स्टार्टअप तैयार करना है.
चार स्तंभों पर आधारित सरकार की रणनीति
सरकार की रणनीति चार प्रमुख स्तंभों पर आधारित है, इसमें एआई सिटी, ग्रीन आईटी, जीसीसी और स्पेस टेक्नोलॉजी शामिल है. इन मुख्य फोकस क्षेत्रों में एआई और डीप-टेक इनोवेशन, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार टियर- 2 और 3 शहरों तक, सैटेलाइट इकोसिस्टम, ग्लोबल स्टार्टअप कनेक्ट, साइबर सिक्योरिटी और डाटा प्रोटेक्शन, यूनिवर्सिटी स्टार्टअप इनोवेशन फंड और रिसर्च हब शामिल हैं.
2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2047 तक यूपी की अर्थव्यवस्था को 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. अगर ऐसा होता है तो यह भारत की अनुमानित जीडीपी का 20% होगा. इसके लिए यूपी को 2047 तक 16 प्रतिशत का कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) बनाए रखना होगा. इस वित्तीय वर्ष 353 बिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य रखा है, जिसे 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2036 तक 2 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का बड़ा संकल्प लिया है. इस दौरान प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपये तक पहुंचाने का भी लक्ष्य है. सीएम योगी के इस वीजन से यूपी भारत का डिजिटल पावरहाउस बन सकता है. साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.