
सांसद रुचि वीरा ने बता दिया कि आजम खान को लेकर क्या है सपा की प्लानिंग?
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रूचि वीरा ने कांवड़ यात्रा के दौरान नेमप्लेट के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन पर सांसद रूचि वीरा ने कहा कि देश के लोगों को गलत बातों में उलझाया जा रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर सपा सांसद रूचि वीरा ने कहा कि आने वाला वक्त PDA और सपा का है. आजम खान को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद रूचि वीरा ने बताया कि सपा की प्लानिंग क्या है?
More Videos

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन

भगवान परशुराम ने की थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से उठाया था जल
