ओमप्रकाश राजभर को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे CM योगी, तीन दिन पहले आया था ब्रेन स्ट्रोक

उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया. इस मौके पर सीएम योगी डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की अपडेट ली और फिर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने भी फोन पर उनका हाल जाना. राजभर के बेटे ने बताया कि उनकी तबीयत में अब सुधार हो रहा है. हालांकि अभी भी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

ओमप्रकाश राजभर का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने राजभर का हालचाल लेने के बाद डॉक्टरों से बात की. फिर उन्होंने राजभर को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी. ओमप्रकाश राजभर को 21 सितंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था. उस समय प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें खुद ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे. हालांकि अगले ही दिन ओमप्रकाश राजभर को यहां से निकालकर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां वह काफी देर तक ओमप्रकाश राजभर के बेड के पास खड़े होकर उनसे बातें की और कुशलक्षेम पूछी. इसके बाद वह डॉक्टरों से बात किए और फिर राजभर को जल्द ठीक होने का आश्वासन देर वापस लौट गए. उधर, उनकी पार्टी ने उनके हेल्थ बुलेटिन जारी की है. पार्टी ने बताया कि उनका इलाज डॉ. राकेश मिश्रा की देखरेख में हो रहा है. इससे उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

रविवार को हुई थी दिक्कत

ओमप्रकाश राजभर के स्वास्थ्य को लेकर पूर्व मंत्री और उनके बेटे डॉ. अरविंद राजभर ने अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि रविवार को उनके पिता की तबीयत अचानक खराब हुई थी. उन्हें हाई बीपी और चक्कर आने की समस्या की वजह से पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और अब उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अभी अपनी निगरानी में रखा है.

पीएम मोदी ने किया फोन

ओमप्रकाश राजभर की बीमारी की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर उनका हाल चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ओमप्रकाश राजभर को फोन किया. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने भी राजभर की कुशलक्षेम पूछी है. इस दौरान सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से कामना की है.