UP MEIN AAJ: पूजा पाल की हत्या हो सकती है!

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल इन दिनों खूब चर्चाओं में है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूजा पाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति पर भरोसा जताया जिसके बाद सपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद से पूजा पाल खुलकर समाजवादी पार्टी और PDA नारे को लेकर सवाल उठा रही है। पिछले दिनों पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी और अपनी हत्या की आशंका जताई। साथ ही कहा कि अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे।