
अखिलेश Vs पूजा पाल, UP में नया सियासी बवाल!
राजनीति में कब कौन किसका दोस्त और कब दुश्मन हो जाए कहा ही नहीं जा सकता. विधानसभा के मानसूसत्र में पूजा पाल की सीएम योगी के लिए की गई तारीफ ने ऐसी तस्वीर बदली कि, अब निष्कासन के बाद तासीर बदली हुई है. सपा से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए लिखा कि, अगर मेरे पति की तरह मेरी हत्या हो जाए तो दोषी अखिलेश यादव को ही माना जाए।