‘2027 में बाबा जाने वाले हैं’, नोएडा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज नोएडा में हैं. यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2027 में बाबा विदा होने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर भी तंज कसा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को ग्रेटर नोएडा के बिसरख पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने SIR को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि यह SIR नहीं, NRC को लागू करने की तैयारी है.
अखिलेश यादव ने सरकार पर विपक्षी पार्टियों के समर्थकों के वोट बड़ी संख्या में कटवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लाखों-करोड़ों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटवा रही है. 5 करोड़ से ज्यादा SIR फॉर्म दोबारा भरवाए जा रहे हैं. यह वोटों की सफाई नहीं, लोकतंत्र की सफाई है.
बुलडोजर एक्शन पर कसा ये तंज
नशीली कफ सिरप केस पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर का ड्राइवर चाबी लेकर भाग गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये कार्रवाई इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि इसमें शामिल लोग सरकार के करीबी और उसी जाति के हैं. इसलिए अब बुलडोजर न्याय नहीं दे रहा.
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
अखिलेश ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है. इस बार बाबा विदा होने वाले हैं. इसके अलावा सरकार की फिल्म सिटी परियोजना पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को अलग से फिल्म सिटी बनाने की जरूरत नहीं है, उनकी सरकार में ही कलाकार भरे पड़े हैं. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि दुनिया के बड़े देशों में आज भी बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं. भारत को भी ईवीएम पर पुनर्विचार करना चाहिए.
बिसाहाड़ा केस वापसी पर सरकार पर प्रहार
बिसाहाड़ा गांव के चर्चित मामले में आरोपियों पर केस वापसी की खबर पर उन्होंने कहा जब मुख्यमंत्री अपने गंभीर केस वापस ले सकते हैं, तो यह केस क्या चीज है. हमारी सरकार आई तो सब विवाद खत्म करेंगे ग्रेटर नोएडा,यमुना अथॉरिटी और आसपास के क्षेत्रों में किसानों के मुआवजा, आबादी प्लॉट, लैंड यूसेज जैसी जटिल मांगों पर बोलते हुए अखिलेश ने वादा किया सपा सरकार आते ही सभी किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाएगा.
