पूजा पाल के पत्र पर सियासी बवाल, शिवपाल यादव बोले- ‘हत्या वाली राजनीति हम नहीं करते’
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूजा पाल के पत्र से भूचाल आ गया है. उन्होंने अखिलेश यादव को लिए पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए कहा कि अगर उनकी मौत होती है तो इसके दोषी अखिलेश यादव होंगे. अब इसपर शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद से चायल सीट से विधायक पूजा पाल सुर्खियों में हैं. शुक्रवार को उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा, जिसमें समाजवादी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाला. पूजा पाल ने यहां तक कह दिया कि अगर उनकी हत्या होती है तो दोषी अखिलेश यादव को ही माना जाय. अब इसपर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है.
पूजा पाल प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. उन्होंने सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हत्या की धमकी का आरोप लगाया है. शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को पूजा पाल के पत्र पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूजा पाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं रखती है. अब पूजा पाल कभी एमएलए नहीं हो पाएगी.
इतने दिन से चुपचाप घर बैठी हुई थी और आज
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से बातचीत में यह जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग हत्या की राजनीति नहीं करते हैं. इतने दिन से वह चुपचाप घर बैठी हुई थी और आज उन्हें हत्या का डर है. सपा नेता ने कहा, ‘हत्या की राजनीति कुछ लोग करते हैं लेकिन हम नहीं.’ उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पाल अब कभी एमएलए नहीं हो पाएगी.
पूजा पाल ने अपने पत्र में पार्टी से निष्कासन पर सवाल उठाते कहा कि हमारा पक्ष भी मांगा जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘आपने मुझे जिस तरह अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है, इससे सपा के अपराधी अनुयायिओं का मनोबल बढ़ गया है. इसलिए सम्भव है मेरी भी हत्या हो जाय, यदि ऐसा होता है तो मेरी हत्या का दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ही माना जाय.’
बीजेपी नेता संगीत सोम पर भी किया हमला
शिवपाल यादव ने इस दौरान बीजेपी नेता संगीत सोम के ‘पश्चिमी यूपी पाकिस्तान बन रहा है’ वाले बयान पर भी बात की. उन्होंने कहा कि संगीत सोम का स्वार्थ तो आप जानते ही हो उनका कोई ठिकाना तो है नहीं. कभी वह कहीं चले जाते हैं, हमारे साथ भी वह बहुत दिन रहे हैं. सपा नेता ने कहा कि संगीत सोम अपने स्वार्थ में कुछ भी कर सकते हैं. उनका चरित्र सब लोग जानते हैं.