रोड पर खाना खिलाना डॉग लवर महिला को पड़ा भारी, सिरफिरे ने बाल पड़कर बेरहमी से पीटा
गाजियाबाद में एक महिला को आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के कारण बेरहमी से पीटा गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल महिला का इलाज चल रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने पर प्रतिबंध लगाया है.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कोई भी सार्वजनिक जगहों पर डॉग फीडिंग नहीं करेगा. लेकिन गाजियाबाद में शुक्रवार की रात जब एक महिला कुत्ते को खाना खिला रही थी, तो ये बात एक शख्स को इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला को बुरी तरह से थप्पड़ों से पीट दिया. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित डॉग लवर महिला का यशिका शुक्ला है. वह थाना विजय नगर के सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसायटी में रहती है. यशिका का कहना है कि वह एक डॉग लवर हैं और कुत्तों का ख्याल रखती हैं. पिछले काफी समय से वह कुत्तों को एक नियत जगह पर खाना खिला रही थी. लेकिन बीती रात जब वह स्ट्रे डॉग को खाना खिला रही थी तो कमल खन्ना नाम के व्यक्ति ने उसे बेरहमी से पीटा.
कार से खाने के डिब्बे को कुचला फिर जड़ दिए थप्पड़
प्राइवेट नौकरी करने वाली यशिका शुक्ला का कहना है कि शनिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे जब वह एक घर के आगे स्ट्रे डॉग को खाना खिला रही थी. तभी वहां पर कमल खन्ना नाम का एक शख्स आ गया. उसने अचानक अपनी कार से खाने के डिब्बे को कुचल दिया. इतना ही नहीं गाड़ी से उतरकर वह यशिका को गंदी-गंदी गालियां देने लगा और बाल पड़कर उसको कई थप्पड़ मारने शुरू कर दिए.
यह पूरी घटना यशिका के साथ मौजूद एक दूसरे डॉग लवर ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमल खन्ना ने गुस्से में महिला को बाल पड़कर एक दो नहीं बल्कि 10 थप्पड़ मारे हैं. इस घटना में यशिका की उंगली में काफी चोट लगी है और वह दहशत में है. साथ ही उसे डर सता रहा है कि मोहल्ले के बाकी लोग जो विरोध कर रहे थे ,वह भी उसके साथ मारपीट कर सकते हैं.
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
यशिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कमल खन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद के एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा, लेकिन कोई भी किसी भी तरह के कानून को अगर तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यही वजह है कि कमल खन्ना को महिला को पीटने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि डॉग फीडिंग के लिए नगर निगम एक नियत जगह बनाएगा. जहां डॉग लवर्स कुत्ते को खाना खिला सकते हैं. लेकिन सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करने की सख्त मनाही है. हालांकि अगर कोई डॉग लवर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करता है, तो इस मामले में खुद कानून हाथ में लेने से बेहतर है कि पुलिस को फोन किया जाए.