बलिया में दलित बिजली अधिकारी पर BJP नेता का हमला, जूते से की पिटाई; वीडियो वायरल

बलिया में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जमकर मारपीट हुई है. अभियंता ने बीजेपी नेता पर जूते से मारने का आरोप लगाया है. जबकि बीजेपी नेता का आरोप है पहले उन्हें पिटवाया गया. काफी देर तक दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद अधीक्षण अभियंता शिकायत के लिए कोतवाली पहुंचे हैं.

अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह

बलिया में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मारपीट का मामला सामने आया है. बिजली की शिकायत करने पहुंचे एक बीजेपी नेता और अधीक्षण अभियंता के बीच जमकर मारपीट हुई. बीजेपी नेता पर दलित अधीक्षण अभियंता को जूते से मारने और जानलेवा हमला करने का आरोप है. वहीं, बीजेपी नेता ने अभियंता पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

दोनों को बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसे किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया था. अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह ने कहा कि वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, तभी कुछ लोग आए, जिसमें एक मुन्ना बहादुर सिंह भी थे. उन्होंने बिना कुछ बताए अचानक मारने लगे. मुन्ना सिंह का कहना है कि वो बीजेपी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें अभियंता ने कर्मचारी के साथ मिलकर पिटाई की है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने लगाए ये आरोप

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह शुक्रवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ बिजली की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उनका कहना है कि सगरपाली समेत आसपास के गांवों में बिजली की समस्या थी. दिन और रात कभी भी बिजली खराब हो जाती है, विभाग के कर्मचारी नहीं सुन रहे थे. ऐसे में वह अधीक्षण अभियंता से मिलने आए थे. जहां उनसे अभद्रता और पिटाई की गई.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अधीक्षण अभियंता ने अपने कर्मचारियों से उनको पिटवाया है. वह अपनी बात शालीनता से रख रहे थे तभी अधीक्षण अभियंता गाली देने लगे और उनके कर्मचारी ने मिल कर उनको मारने लगे. इस हमले में उन्हें चोटें भी आई है और उनके कपड़े फाड़ दिए गए. घायल मुन्ना बहादुर का जिला अस्पताल में इलाज भी चल रहा है.

मेरे सिर पर जूते से प्रहार किया गया- अभियंता

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह ने बताया कि वे रोज की तरह कार्यालय में काम कर रहे थे. तभी मुन्ना सिंह बहादुर के साथ 20–25 लोग ऑफिस में पहुंचे. और बिना कोई समस्या बताए अचानक गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की हुई और मुन्ना सिंह ने जूते से उनके सिर पर प्रहार किया. इस दौरान उनके स्टाफ ने किसी तरह उनकी जान बचाई.

श्रीलाल सिंह ने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने कहा कि इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली थाने में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस की ओर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. कृपा शंकर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं.