‘संगठन के बदलने से जनता की नाराजगी नहीं होगी खत्म’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा प्रहार

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए पार्टी की संगठनात्मक रणनीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की नीतियां पूरी तरह विफल साबित हुई है. जनता का विश्वास अब बीजेपी से उठ चुका है. उन्होंने यूपी में भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती सियासी हलचल के बीच अखिलेश ने बीजेपी की संगठनात्मक रणनीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि केवल संगठन में बदलाव करने से जनता का गुस्सा शांत नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि जनता का विश्वास अब बीजेपी से उठ चुका है. इसका कारण उनकी नीतियों का विफल होना है.

लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, ‘PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की जो धमक है, उसी का परिणाम है कि बीजेपी आज भी इस चिंता में डूबी है कि उत्तर प्रदेश का उनका अध्यक्ष कौन बनेगा.’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लिए यह सिर्फ कुर्सी की लड़ाई नहीं, बल्कि अपनी साख बचाने की जद्दोजहद है.

जनता का गुस्सा नीतियों के खिलाफ, कुर्सियों के नहीं

अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर केवल जुमलेबाजी की है. जनता अब उनके झूठ को समझ चुकी है. उनका कहना है कि यह बदलाव केवल दिखावटी है. उन्होंने कहा, ‘संगठन बदलने से कुछ नहीं होगा. जनता का गुस्सा नीतियों के खिलाफ है, कुर्सियों के खिलाफ नहीं.’ अखिलेश ने अपनी रणनीति ‘PDA’ को एक बार फिर जनता के सामने रखा और इसे सामाजिक न्याय का हथियार बताया.

भ्रष्टाचार को लेकर यूपी सरकार पर बोला हमला

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर की कमी को लेकर लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि किसी भी मेडिकल कॉलेज में मानक के हिसाब से प्रोफेसर और टेक्नीशियन होते हैं, लेकिन वह किसी अस्पताल में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अवध शिल्पग्राम समाजवादियों ने बनाया. जहां हम खड़े हैं, ऊंची बिल्डिंग दिख रही है यह नेताजी, समाजवादी पार्टी की बनाई हुई है.

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर होना था लेकिन इन लोग ने इतना भ्रष्टाचार किया कि हर चीज महंगी हो गई. बीजेपी के लोग सीसीटीवी से बहुत घबराते हैं, हर बार उनकी चोरी पकड़ी जाती है. सपा नेता का इशारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान हुई धांधली को लेकर था. जहां वोटों की गिनती में धांधली के वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था.